Teacher Needs Assessment Exam Conducted in Chakradharpur Schools शिक्षकों का टीएनए आकलन परीक्षा संपन्न, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsTeacher Needs Assessment Exam Conducted in Chakradharpur Schools

शिक्षकों का टीएनए आकलन परीक्षा संपन्न

चक्रधरपुर के मारवाड़ी प्लस टू विद्यालय में मंगलवार को टीचर्स नीड असेसमेंट (टीएनए) परीक्षा संपन्न हुई। यह परीक्षा कक्षा 6 से ऊपर के शिक्षकों के लिए 28 और 29 अप्रैल को आयोजित की गई थी। इससे पहले कक्षा 1...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरWed, 30 April 2025 05:39 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षकों का टीएनए आकलन परीक्षा संपन्न

चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर मारवाड़ी प्लस टू विद्यालय सभागार में आयोजित चक्रधरपुर प्रखंड के शिक्षकों का टीचर्स नीड असेसमेंट (टीएनए) आकलन परीक्षा मंगलवार को संपन्न हुआ। आकलन परीक्षा कक्षा 6 से उपर के शिक्षकों का 28 एवं 29 अप्रैल को आयोजित था। इससे पहले 25 एवं 26 अप्रैल को कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों का आकलन परीक्षा आयोजित हुआ था। यह ऑनलाइन मूल्यांकन परीक्षा है। जो शिक्षकों में क्षमता, संवर्धन से संबंधित है। वहीं अंतिम दिन जिला से एपीओ अशेक कुमार रजक द्वारा परीक्षा लिया गया। उन्होंने परीक्षा के दौरान बारिकी से जांच भी की। मौके पर बीपीओ पवन कुमार सिंह, बलराज कपूर, अनिल प्रजापति, देवाशीष समेत काफी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।