कूप की खुदाई कर रहे मनरेगा मजदूर भौरों के हमले में घायल
इचाक प्रखंड के स्याल खुर्द गांव में मनरेगा मजदूर भेख लाल प्रसाद मेहता भौरों के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना मंगलवार सुबह हुई जब वह कुएं की खुदाई कर रहे थे। भौरों के हमले के बाद ग्रामीणों ने...

इचाक प्रतिनिधि प्रखंड के बरका खुर्द पंचायत अंतर्गत स्याल खुर्द गांव के सिमरा गढ्ढा एरिया में कुएं की खुदाई कर रहे मनरेगा मजदूर भेख लाल प्रसाद मेहता उम्र 52 वर्ष भौरों के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना मंगलवार सुबह साढ़े छह बजे की है। भौरों के हमले से घिरे किसान चीखता चलता हुआ हुलास महतो के घर पहुंचा। जहां ग्रामीणों की मदद से भौरों से मुक्त कराया जा सका। ग्रामीणों ने बताया कि भेखलाल अपने नाम पर स्वीकृत बिरसा कूप की खुदाई कार्य में लगे थे। इसी दौरान बगल स्थित सखुआ पेड़ की डाली में पल रहे भौरों के छत में एक चील ने चोंच मार दिया। जिससे खिसियाए भौरे नीचे काम में लगे मनरेगा मजदूर सह किसान भेखलाल प्रसाद मेहता पर टूट पड़े। घटना के बाद तड़पते हालत में किसान भेख लाल को रतनपुर के ग्रामीण चिकित्सक के पास ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज के बाद घायल भेख लाल को मंगलवार शाम में घर भेज दिया गया। घायल भेखलाल ने बताया कि कुएं की खुदाई अंतिम चरण में है। जिसमें जमा पानी को निकालने के लिए सुबह कुएं पर चला गया। नौ बजे तक मजदूरों के आने से पहले पानी सूख जाए जिसके बाद खुदाई का कार्य हो सके। घटना के बाद से मनरेगा मजदूर डरे सहमे है जिसके कारण मंगलवार को कम बाधित रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।