Power Outages Cause Water Crisis in Urai Amid Rising Heat अंधाधुंध बिजली कटौती से बूंद बूंद पानी को तरस रहे बाशिंदे, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsPower Outages Cause Water Crisis in Urai Amid Rising Heat

अंधाधुंध बिजली कटौती से बूंद बूंद पानी को तरस रहे बाशिंदे

Orai News - उरई में गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली संकट गहराता जा रहा है। अघोषित बिजली कटौती के कारण लोगों को पेयजल की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। रोजाना सुबह बिजली कटने से पानी की टंकियों में सप्लाई ठप...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईWed, 30 April 2025 02:17 AM
share Share
Follow Us on
अंधाधुंध बिजली कटौती से बूंद बूंद पानी को तरस रहे बाशिंदे

उरई। गर्मी बढ़ते ही बिजली संकट जमकर रुलाने लगा है। कई दिन से रोजाना सुबह हो रही अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान हो गए हैं। बिजली न आने से पेयजल की भी भीषण समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है। कालपी रोड स्थित बड़े पावर हाउस में रोजाना विद्युत उपकरण की खराबी का खामियाजा लोग भुगत रहे हैं। बीते एक सप्ताह से रोजाना सुबह कहीं केवल ब्लास्ट होने तो कहीं फीडर में गड़बड़ी होने से एक नंबर सप्लाई रोजाना कई कई घंटे के लिए बंद कर दी जाती है। बिजली न आने से सुबह के समय लोग पानी भी नहीं भर पाते हैं, जिससे उन्हें पूरे पूरे दिन बिना पानी के भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। कालपी रोड स्थित फीडर से पानी की टंकियां की बिजली सप्लाई दी जाती है। बिजली कट होने से पानी सप्लाई ठप होने के कारण लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। मोहल्ला राजेंद्र नगर, पटेल नगर बबी रोड निवासियों का कहना है कि सुबह-सुबह एक सप्ताह से अन्य फीडर की बिजली काट देने से पानी की टंकी में सप्लाई बंद होने से घरों में के नलों में पानी नहीं आता है। इससे परेशानी उठानी पड़ रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।