अलग-अलग सड़क हादसों में तीन युवक घायल
Maharajganj News - महराजगंज में निचलौल थानाक्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर सड़क हादसों में तीन युवक घायल हो गए। कुशीनगर जिले के दो युवक बाइक से जा रहे थे, जब उनकी बाइक पुल से टकराकर गड्ढे में गिर गई। एक अन्य युवक टेम्पो...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल थानाक्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर सड़क हादसों में तीन युवक घायल हो गए। नेपाल बार्डर से सटे तेरह चार पुल पर दोपहर में हुए सड़क हादसे में कुशीनगर जिले के दो युवक घायल हो गए। सूचना पर पहुंची बहुआर चौकी पुलिस ने दोनों घायल युवकों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी निचलौल में भर्ती कराया।
कुशीनगर जिले के खड्डा थानाक्षेत्र के सिसवा मनीराज निवासी धर्मपाल और देवराज पाल एक बाइक पर सवार होकर निचलौल थानाक्षेत्र के मिश्रौलिया निवासी रामप्यारे पाल के घर आ रहे थे। अभी बाइक सवार दोनों युवक मिश्रौलिया गांव के पास तेरह चार पुल के निकट पहुंचे थे। इसी बीच बाइक तेज रफ्तार होने के चलते पुल से टकराकर गड्ढे में जाकर गिर गई। इस दौरान बाइक सवार धर्मपाल और देवराज पाल दोनों घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए निचलौल सीएचसी पहुंचाया गया, जहां धरम पाल की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इसी दिन दूसरी घटना चमनगंज पुल के आगे जंगल में हुई। ग्राम मिश्रौलिया निवासी वाजिद टेम्पो से जा रहा था। इस बीच जंगल में टेम्पो पलट गया। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका बायां पैर फ्रैक्चर हो गया। उसे इलाज के लिए निचलौल सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।