दिल्ली में बुजुर्ग से ठगी का आरोपी गिरफ्तार, 39 ATM कार्ड बरामद; बताया कैसे बनाता था शिकार
मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित ने बताया कि वारदात वाले दिन वह चंद्रलोक कॉलोनी में पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश कर रहे थे, तभी एक युवक आया और पैसे निकालने में उनकी मदद करने का नाटक करने लगा।

दिल्ली पुलिस ने मदद करने के बहाने बुजुर्ग शख्स से 60 हजार रुपए की ठगी करने के आरोप में एक जालसाज को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पीड़ित का ATM कार्ड बदलकर उसके अकाउंट से यह रुपए निकाल लिए थे। एक अधिकारी ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की पहचान गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र के निवासी 27 वर्षीय फिरोज के रूप में हुई है। हैरानी की बात यह है कि उसके पास से चोरी हुए कुल 39 एटीएम कार्ड भी बरामद हुए हैं। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह इस काम में लगे गिरोह का हिस्सा है, जिसका काम ही लोगों की मदद करने का नाटक करते हुए उनका एटीएम कार्ड बदलना है, और बाद में उनके कार्ड से पैसे निकाल लेना है।
बुजुर्ग के साथ हुई इस ठगी का मामला 13 अप्रैल को मानसरोवर पार्क थाने में दर्ज किया गया था। पीड़ित का नाम बाबूराम है। मामले की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि वारदात वाले दिन वह चंद्रलोक कॉलोनी में पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश कर रहे थे, तभी एक युवक आया और पैसे निकालने में उनकी मदद करने लगा। हालांकि वह ट्रांजेक्शन असफल रहा। इसके बाद वह शख्स एटीएम कार्ड लेकर वहां से निकल गया। लेकिन कुछ ही मिनटों बाद पीड़ित के खाते से 60 हजार रुपए निकाल लिए गए।
पीड़ित का आरोप है कि मदद करने के बहाने उस युवक ने धोखे से उसका एटीएम कार्ड बदल लिया और मेरे वहां से निकलते ही मेरे कार्ड का इस्तेमाल कर पैसे निकाल लिए। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू की और एक गुप्त सूचना के आधार पर 21 अप्रैल को शाहदरा से आरोपी युवक फिरोज को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया, 'पूछताछ के दौरान फिरोज ने कबूल किया कि वह एक गिरोह का हिस्सा है जो एटीएम उपयोगकर्ताओं को मदद करने का नाटक करके और फिर उनके कार्ड बदलकर उन्हें निशाना बनाता था।' वह लोगों की मदद करने के बहाने एटीएम बूथ में घुस जाता था और फिर ट्रांजेक्शन के दौरान पासवर्ड पूछकर चुपके से असली एटीएम पार करके पीड़ित को उसी बैंक का दूसरा कार्ड दे देता था। फिर असली कार्ड से पीड़ित के खाते से पैसे निकाल लेता था।