Exciting Origami Competition Held at Sri Guru Nanak Public School Ramgarh श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल में ओरिगामी प्रतियोगिता का आयोजन, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsExciting Origami Competition Held at Sri Guru Nanak Public School Ramgarh

श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल में ओरिगामी प्रतियोगिता का आयोजन

रामगढ़ के श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल में मंगलवार को ओरिगामी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षा 1 और 2 के छात्रों ने विभिन्न आकृतियाँ बनाई। पुरस्कार विजेताओं में इकरा नौशाद, रियांश गुप्ता, आदविक...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Tue, 29 April 2025 07:49 PM
share Share
Follow Us on
श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल में ओरिगामी प्रतियोगिता का आयोजन

रामगढ़, निज प्रतिनिधि स्थानीय श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल में मंगलवार को ओरिगामी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा प्रथम एवं द्वितीय वर्ग के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इन बच्चों ने रंग बिरंगे ओरिगामी पेपर से विभिन्न प्रकार की आकृतियां जैसे जहाज, हवाई जहाज, मछली ,तोता, बत्तख आदि खूबसूरत आकृतियों को बनाकर सादे कागज पर चिपका कर उन में रंग भरे। इस प्रतियोगिता में कक्षा प्रथम अ से प्रथम पुरस्कार इकरा नौशाद, द्वितीय पुरस्कार आस्था, तृतीय पुरस्कार सागर कुमार, कक्षा प्रथम ब से प्रथम पुरस्कार रियांश गुप्ता, द्वितीय पुरस्कार मनफतेह सिंह, तृतीय पुरस्कार दिशानी चटर्जी, कक्षा प्रथम स से प्रथम पुरस्कार आदविक तिवारी, द्वितीय पुरस्कार आस्था कुमारी, तृतीय पुरस्कार समर कुमार और पीयूष पटेल को संयुक्त रूप से दिया गया। कक्षा द्वितीय अ में नैंसी व अरनव चंद्र को संयुक्त रूप से प्रथम पुरस्कार, द्वितीय पुरस्कार ईशान जयसवाल एंड ऋतिक कुमार, तृतीय पुरस्कार शरमन बेनीपाल, द्वितीय ब से प्रथम पुरस्कार ज्योति कुमारी, द्वितीय पुरस्कार पुष्प लता, तृतीय पुरस्कार संस्कार कुमार, द्वितीय स से प्रथम पुरस्कार अनुज पांडे, द्वितीय पुरस्कार सिमरन कुमारी, तृतीय पुरस्कार काव्य कुमारी को प्रदान किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरजाप सिंह ने बताया कि यह गतिविधि बच्चों को उनके पढ़ने और लिखने के कौशल को विकसित करती है । छोटे बच्चों के लिए यह उन्हें दोनों हाथों का एक साथ उपयोग करना सीखने में मदद करती है। मौक़े पर गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के प्रमुख सरदार परमदीप सिंह कालरा, स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य सरदार मनमोहन सिंह लाम्बा, सरदार हरपाल सिंह अरोड़ा, सरदार सुरेंद्र पाल सिंह चंडोक, सरदार कुलजीत सिंह कालरा, सरदार वरींदर सिंह चंडोक, सरदार गुरप्रीत सिंह जौली, सरदार नरेंद्र पाल सिंह गुजराल, सरदार पुश्वींदर पाल सिंह, सरदार कुलजीत सिंह छाबड़ा, सरदार गुरदीप सिंह सैनी, सरदार सतींदर सिंह होरा, सरदार विक्रमजीत सिंह कोहली,सरदार गुरप्रीत सिंह चाना, सरदार रमन बेदी, सरदार करमजीत सिंह जग्गी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।