एस्पॉयर की छात्रा नेहा का एसएससी सीजीएल में चयन
भुरकुंडा के एस्पॉयर कोचिंग सेंटर में एक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें नेहा कुमारी को SSC CGL 2024-25 में टैक्स असिस्टेंट के पद पर चयनित होने पर सम्मानित किया गया। नेहा ने अपनी सफलता का श्रेय...

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा पटेलनगर स्थित एस्पॉयर कोचिंग सेंटर में मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इसमें एसएससी सीजीएल 2024-25 में टैक्स असिस्टेंट (आईटी जीएसटी) के पद चयनित हुई सेंटर की छात्रा नेहा कुमारी को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया। भुरकुंडा एमइसीएल कॉलोनी निवासी अरविंद कुमार की पुत्री नेहा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के अलावा विश्वास कोचिंग के अनुभवी शिक्षकों को दिया। कहा कि शिक्षकों के मार्गदर्शन, स्टडी मटेरियल और साप्ताहिक टेस्ट ने उसकी तैयारी को और पुख्ता बनाया। डॉयरेक्टर रत्नेश कुमार ने नेहा को बधाई के साथ शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एकाग्रता से की गई तैयारी कभी व्यर्थ नहीं जाती। कोचिंग के सौ से अधिक विद्यार्थी इसके प्रमाण हैं, जो आज देश के विभिन्न राज्यों में सरकारी जॉब कर रहे हैं। समारोह में शिक्षक नितेश सिंह, राकेश सिंह, संजीत कुमार, नितेश मिश्रा, सचिन, राहुल, विक्रांत, अमित, सुमित, रजत, पीयूष, लव कुश, ब्रजेश, नीरज आदि ने नेहा को बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।