Devband Municipality Councilors Protest Against Suspension of Weekly Market पैठ बाजार लगवाने को पालिका सभासदों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsDevband Municipality Councilors Protest Against Suspension of Weekly Market

पैठ बाजार लगवाने को पालिका सभासदों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

Saharanpur News - देवबंद पालिका के सभासदों ने नजूल की भूमि पर पिछले 60 सालों से चल रहे पैठ बाजार को स्थगित करने के विरोध में एसडीएम को ज्ञापन दिया। उन्होंने रोजी रोटी के संकट को देखते हुए पैठ बाजार की व्यवस्था करने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 30 April 2025 12:57 AM
share Share
Follow Us on
पैठ बाजार लगवाने को पालिका सभासदों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

देवबंद पालिका के नजूल की भूमि पर पिछले 60 सालो से भरे जा रहे पैठ बाजार को स्थगित करने के विरोध में पालिका सभासदों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। साथ ही एसडीएम से पैठ बाजार की व्यवस्था किए जाने की मांग की।

सभासद सय्यद हारिस, ओसाफ सिद्दीकी और पूर्व सभासद तोफिक जग्गी सहित अन्य सभासदो ने नगर पालिका सभागार में एसडीएम को दिए ज्ञापन में साप्ताहिक पैठ बाजार बीते बुधवार को भी बंद करा दिया था। जिसके चलते उनके सामने रोजी रोटी का संकट आ गया है। इसलिए इनके परिवारों की दशा को देखते हुए पैठ की व्यवस्था कराई जाए।

उधर, श्री बालाजी धाम सेवा समिति राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मंदिर की गरिमा को बनाए रखने के लिए बुधवार को मंदिर के सामने लगने वाले पैठ बाजार को समाप्त करा दिए जाने के कारण अब रामलीला ग्राउंड में होने वाला सुंदरकांड पाठ स्थगित किया जाता है। अक्षय तृतीय पर्व के उपलक्ष्य में मंदिर में होने वाले धार्मिक कार्यक्रम ही मंदिर के अंदर आयोजित किए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।