पैठ बाजार लगवाने को पालिका सभासदों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन
Saharanpur News - देवबंद पालिका के सभासदों ने नजूल की भूमि पर पिछले 60 सालों से चल रहे पैठ बाजार को स्थगित करने के विरोध में एसडीएम को ज्ञापन दिया। उन्होंने रोजी रोटी के संकट को देखते हुए पैठ बाजार की व्यवस्था करने की...
देवबंद पालिका के नजूल की भूमि पर पिछले 60 सालो से भरे जा रहे पैठ बाजार को स्थगित करने के विरोध में पालिका सभासदों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। साथ ही एसडीएम से पैठ बाजार की व्यवस्था किए जाने की मांग की।
सभासद सय्यद हारिस, ओसाफ सिद्दीकी और पूर्व सभासद तोफिक जग्गी सहित अन्य सभासदो ने नगर पालिका सभागार में एसडीएम को दिए ज्ञापन में साप्ताहिक पैठ बाजार बीते बुधवार को भी बंद करा दिया था। जिसके चलते उनके सामने रोजी रोटी का संकट आ गया है। इसलिए इनके परिवारों की दशा को देखते हुए पैठ की व्यवस्था कराई जाए।
उधर, श्री बालाजी धाम सेवा समिति राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मंदिर की गरिमा को बनाए रखने के लिए बुधवार को मंदिर के सामने लगने वाले पैठ बाजार को समाप्त करा दिए जाने के कारण अब रामलीला ग्राउंड में होने वाला सुंदरकांड पाठ स्थगित किया जाता है। अक्षय तृतीय पर्व के उपलक्ष्य में मंदिर में होने वाले धार्मिक कार्यक्रम ही मंदिर के अंदर आयोजित किए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।