Bride s Wedding Cancelled as Groom Refuses to Bring Baraat Due to Threats धमकियों से परेशान दूल्हे ने शादी से किया इनकार, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsBride s Wedding Cancelled as Groom Refuses to Bring Baraat Due to Threats

धमकियों से परेशान दूल्हे ने शादी से किया इनकार

Kannauj News - छिबरामऊ के रामनगर गांव में एक लड़की की शादी के तीन दिन पहले, दूल्हे ने धमकी के डर से बारात लाने से मना कर दिया। लड़की के भाई ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है, क्योंकि शादी की सभी तैयारियां पूरी हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजWed, 30 April 2025 12:58 AM
share Share
Follow Us on
धमकियों से परेशान दूल्हे ने शादी से किया इनकार

छिबरामऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के रामनगर गांव की एक लड़की की शादी के तीन दिन पहले मंगलवार को दूल्हे ने धमकी के डर से बारात लाने से मना कर दिया। बारात न लाने की सूचना पर लड़की पक्ष में हड़कंप मच गया। पीड़ित भाई ने बताया कि 2 मई को बारात आनी थी। घर में सब कुछ तैयारियां हो चुकी थी। इस बीच किसी ने रंजिश में दूल्हे को फोन कर बारात न लाने की धमकी दी है। लड़की के भाई ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। ग्राम रामनगर निवासी विवेक नायक ने बताया कि उसकी बहन लक्ष्मी की शादी गंज डूडवारा निवासी विकास नायक से तय की थी। दो मई को बारात आनी थी। घर में शादी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। सामान की खरीदारी के साथ ही शादी के निमंत्रण कार्ड भी सभी नाते-रिश्तेदारियों में बांटे जा चुके थे। इस बीच उसके होने वाले बहनोई विकास का फोन आया कि उसे अलग-अलग नंबरों से कोई व्यक्ति लगातार धमकी दे रहा है कि यदि बारात लेकर आए, तो जान से मार दिए जाओंगे। बराबर मिल रही जान से मारने की धमकी से परेशान विकास ने अपने साले विवेक को फोन कर कहा कि पहले धमकी देने वाले का पता लगाओ। इसके बाद ही बारात लेकर आऊंगा। पीड़ित लड़की के भाई विवेक ने कोतवाली में प्रार्थनापत्र देते हुए पूरे मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। विवेक ने बताया कि यदि बारात नहीं आई, तो उसकी गांव और रिश्तेदारियों में बदनामी हो जाएगी। घर में शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।