बिहार चुनाव से पहले सिपाही, ASI के तबादले की तैयारी, DSP के पद पर भी मिलेगा प्रमोशन
आठ साल से अधिक समय तक एक रेंज में जबकि चार साल से अधिक समय तक किसी एक जिले में तैनात रहे सिपाही से लेकर सब इंस्पेक्टर को दूसरे रेंज और जिले में भेजा जाएगा। तबादले को लेकर क्षेत्रीय स्तर पर आईजी-डीआईजी और जिला स्तर पर पुलिस अधीक्षकों की अध्यक्षता में गठित स्थानांतरण समितियों की बैठक पूरी हो चुकी है।

बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय ने सिपाही से लेकर सब इंस्पेक्टर (एसआई) तक के पदों पर बड़े पैमाने पर तबादले की तैयारी पूरी कर ली है। सब कुछ ठीक रहा तो अगले माह यानी मई के पहले हफ्ते में तबादले की अधिसूचना जारी हो सकती है।
इस दौरान आठ साल से अधिक समय तक एक रेंज में जबकि चार साल से अधिक समय तक किसी एक जिले में तैनात रहे सिपाही से लेकर सब इंस्पेक्टर को दूसरे रेंज और जिले में भेजा जाएगा। तबादले को लेकर क्षेत्रीय स्तर पर आईजी-डीआईजी और जिला स्तर पर पुलिस अधीक्षकों की अध्यक्षता में गठित स्थानांतरण समितियों की बैठक पूरी हो चुकी है।
सोमवार को पुलिस मुख्यालय में राज्य स्तर पर तबादले की समीक्षा की गई। एडीजी (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन की अध्यक्षता में गठित राज्यस्तरीय स्थानांतरण समिति ने कंप्यूटर रैंडमाइजेशन से तबादले की मंजूरी दी। इसमें मानवीय हस्तक्षेप नहीं होगा। साथ ही इस प्रक्रिया को एक हफ्ते में पूरा करने का निर्णय लिया गया। मई के पहले हफ्ते तक तबादले की अधिसूचना जारी होने की संभावना है।