Bride-to-be Injured in Fatal Accident Days Before Wedding बारात में जा रहीं दो बहनें और भाई घायल, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsBride-to-be Injured in Fatal Accident Days Before Wedding

बारात में जा रहीं दो बहनें और भाई घायल

Hardoi News - बघौली में शादी से तीन दिन पहले, युवती रीता और उसके भाई-बहन एक बारात में जा रहे थे। तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में रीता गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि उसके भाई का पैर टूट...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईWed, 30 April 2025 12:18 AM
share Share
Follow Us on
बारात में जा रहीं दो बहनें और भाई घायल

बघौली। शादी से महज तीन दिन पहले अपने भाई और बहन के साथ बारात में जा रही युवती हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई। उसके बहन और भाई भी घायल हो गए। रास्ते में एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। थाना बघौली क्षेत्र के गांव रामपुर पुलिया के पास ये दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के गांव कोकरमऊ राघोपुर निवासी अमित कुमार अपनी बहन रीता और रीना के साथ बारात में शामिल होने जासू गांव जा रहे थे। तभी पीछे से आई एक बेकाबू पिकअप लोडर ने बाइक में ज़ोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से तीनों उछलकर दूर जा गिरए। हादसे के दौरान अमित का पैर टूट गया और रीता गंभीर रूप से घायल हो गई। रीता की हालत नाज़ुक बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने फौरन पुलिस को सूचना दी। इसके बाद घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया। रीता की शादी दो मई को होनी है। दुर्घटना के बाद परिजनों का हाल बेहाल हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।