India can attack in 24 36 hours Pakistan made claim in a press conference at 2 am 24-36 घंटे में भारत कर सकता है हमला; रात 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पाकिस्तान ने किया दावा, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़India can attack in 24 36 hours Pakistan made claim in a press conference at 2 am

24-36 घंटे में भारत कर सकता है हमला; रात 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पाकिस्तान ने किया दावा

India vs Pakistan: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। पाकिस्तान डर के साये में जी रहा है। उसे भारत के सैन्य हमले का डर सता रहा है।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 06:10 AM
share Share
Follow Us on
24-36 घंटे में भारत कर सकता है हमला; रात 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पाकिस्तान ने किया दावा

India vs Pakistan: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। पाकिस्तान डर के साये में जी रहा है। उसे भारत के सैन्य हमले का डर सता रहा है। यही कारण है कि पाकिस्तान के सूचना मंत्री अत्ता तरार ने मंगलवार देर रात करीब दो बजे एक आपात प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को विश्वसनीय खुफिया जानकारी मिली है कि भारत 24 से 36 घंटे के भीतर पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने जा रहा है।

अत्ता तरार ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पर भी दी है। उन्होंने कहा, “भारत की ओर से बिना किसी आधार और झूठे आरोपों के सहारे पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की योजना बनाई जा रही है। पाकिस्तान इसे पूरी तरह खारिज करता है और किसी भी तरह की आक्रामकता का निर्णायक जवाब देगा।” उन्होंने यह भी कहा कि भारत खुद को "जज, जूरी और जल्लाद" समझने लगा है, जो कि खतरनाक और गैर-जिम्मेदाराना रवैया है।

अत्ता तरार ने दावा किया कि पाकिस्तान ने पहलगाम हमले की स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी जांच के लिए एक न्यूट्रल एक्सपर्ट कमिशन बनाने का प्रस्ताव दिया था, जिसे भारत ने अस्वीकार कर दिया। उन्होंने कहा, “जांच से बचना ही इस बात का प्रमाण है कि भारत के इरादे सही नहीं हैं। वह केवल राजनीतिक लाभ के लिए जनता की भावनाओं को भड़काकर सैन्य फैसले ले रहा है।”

तरार ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील करते हुए कहा कि यदि भारत सैन्य कार्रवाई करता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी भारत पर ही होगा। उन्होंने कहा, “ऐसी किसी भी आक्रामक कार्रवाई का जवाब पाकिस्तान पूरे आत्मविश्वास और दृढ़ता से देगा। देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए हम हर कीमत चुकाने को तैयार हैं।”

आपको बता दें कि भारत ने पहले कहा था कि पिछले सप्ताह पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तानी लोग शामिल थे। इस्लामाबाद ने सभी आरोपों से इनकार किया है और निष्पक्ष जांच के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों की भागीदारी की मांग की है। दोनों परमाणु संपन्न राष्ट्रों ने एक-दूसरे के खिलाफ कई कदम उठाए हैं, जिसमें भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है और पाकिस्तान ने भारतीय एयरलाइनों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के सशस्त्र बल आतंकवादियों को जड़ से उखाड़ फेंकने और जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऑपरेशन करने के लिए स्वतंत्र हैं।

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने रॉयटर्स को बताया कि भारत द्वारा सैन्य हमला आसन्न है और देश हाई अलर्ट पर है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान अपने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल तभी करेगा जब उनके अस्तित्व को सीधा खतरा होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।