Kesari 2 Box Office Day 12: अक्षय कुमार की फिल्म ने मंगलवार को की सिर्फ इतनी कमाई
केसरी चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस डे 12: अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की फिल्म ने अब तक कमाए सिर्फ इतने करोड़! 100 करोड़ का आंकड़ा छूना हुआ मुश्किल।

अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे अपनी पकड़ बना रही है। ऑडियंस को फिल्म की कहानी, एक्टिंग और कोर्टरूम ड्रामा पसंद आ रहा है, लेकिन इसकी कमाई में उतार-चढ़ाव जारी है। केसरी 2 को ऑडियंस से अच्छा रिएक्शन मिला था, ऐसे में उम्मीद नहीं थी की 100 करोड़ की कमाई वाले क्लब में एंट्री के लिए लंबे समय का इंतज़ार करना पड़ेगा। फिल्म ने अपने दूसरे मंगलवार यानी 12वें दिन लगभग 2.50 करोड़ की कमाई की है।
अब तक की कुल कमाई
यह है फिल्म की अब तक की कमाई की जानकारी। 18 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन 7.75 करोड़, दूसरे दिन 9.75 करोड़, तीसरे दिन 12 करोड़, चौथे दिन 4.5 करोड़, पांचवें दिन 5 करोड़, छठे दिन 3.6 करोड़, सातवें दिन 3.5 करोड़, आठवें दिन 4.05 करोड़, नौवें दिन 7.15 करोड़, दसवें दिन 8.1 करोड़, ग्यारहवें दिन 2.75 करोड़ और बारहवें दिन 2.50 करोड़ की कमाई हुई। कुल कलेक्शन 70.65 करोड़ रहा। (Sacnilk के आधार पर)
100 करोड़ कमाने हुए मुश्किल
फिल्म ने अपने दूसरे वीकेंड में अच्छी रिकवरी दिखाई थी लेकिन वीकडे की कमाई में फिर गिरावट देखी जा रही है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म को 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेने के लिए आने वाले दिनों में मजबूती से टिके रहना होगा।
जलियांवाला बाग हत्याकांड
जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित यह फिल्म करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस की है, जिसे करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है। अक्षय कुमार फिल्म में वकील सी शंकरण नायर की भूमिका निभा रहे हैं जो जलियांवाला बाग में मारे गए निर्दोष लोगों को न्याय दिलाने के लिए कोर्ट में कानूनी लड़ाई लड़ते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।