सुपौल : फायरिंग व मारपीट मामले में केस दर्ज
त्रिवेणीगंज के वार्ड नंबर 23 में जमीनी विवाद के चलते हुई फायरिंग और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने दो नामजद और दो अप्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पीड़ित पक्ष ने नौ नामजद और कई...

त्रिवेणीगंज। नगर परिषद वार्ड नंबर 23 में सोमवार को जमीनी विवाद में हुए फायरिंग और मारपीट मामले में केस दर्ज किया है और पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दो नामजद एवं दो अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। घटना को लेकर पीड़ित पक्ष के नासरीन प्रवीण ने थाने में आवेदन देकर नौ नामजद एवं तीन-चार अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कराया था। मालूम हो कि सोमवार को साढ़े दस बजे दिन एक पक्ष हथियार के बल पर जबरन जमीन को जोतने पंहुचे थे। जिसका दूसरे पक्ष ने विरोध किया तो प्रथम पक्ष ने मारपीट किया और कई राउंड गोली भी चलाई थी। घटना में छह लोग जख्मी हो गए थे। थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि दर्ज केस के नामजद आरोपित रमेश भगत, शंभु भगत और अप्राथमिकी अभियुक्त जितेंद्र कुमार और आशा देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।