District Food Supply Department Investigates Expired Chickpea Distribution in Jharkhand एक्सपारी चना दाल वितरण मामले की जांच शुरू, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsDistrict Food Supply Department Investigates Expired Chickpea Distribution in Jharkhand

एक्सपारी चना दाल वितरण मामले की जांच शुरू

चाईबासा में जन वितरण प्रणाली की दुकानों से एक्सपायर्ड चना दाल वितरण की खबर पर जिला खाद्य आपूर्ति विभाग ने जांच शुरू की है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुनीला खलको ने प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाWed, 30 April 2025 05:59 AM
share Share
Follow Us on
एक्सपारी चना दाल वितरण मामले की जांच शुरू

चाईबासा/चक्रधरपुर, संवाददाता। जन वितरण प्रणाली की दुकानों से एक्सपायर्ड चना दाल वितरण की खबर को जिला खाद्य आपूर्ति विभाग ने गंभीरता से लिया है और जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुनीला खलको ने प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, सभी सहायक गोदाम प्रबंधक और चाईबासा के पणन पदाधिकारी को इसकी जांच करने को कहा है। इस संबंध में जारी अपने आदेश में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य योजना अन्तर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 एवं झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित सभी परिवारों के लिए प्रति परिवार 01 (एक) किलोग्राम चना दाल प्रतिमाह वितरण किया जाता है। एक्सपायर्ड चना दाल वितरण के संबंध में सूचना प्राप्त हुई है कि प्रखण्ड झींकपानी में एक्सपायर्ड चना दाल का वितरण किया जा रहा है। प्रखण्डों के गोदामों में आपूरित किये गये चना दाल के पैकेट में पैकिंग की तिथि से 5 माह के अन्दर वितरित करने का निदेश दिया गया था। जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी ने सभी को निदेश दिया है कि अपने प्रखण्डों के गोदामों को जांच करते हुए एक्सपायर्ड चना दाल की स्पष्ट प्रतिवेदन के साथ अपने-अपने अधीनस्थ जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को वितरित चना दाल की भी जांच कर लें। डीलर द्वारा एक्सपायर्ड चना दाल का वितरण किया जा रहा है, तो उसे तुरंत जब्त करें और उन्हें सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिला आपूर्ति पदाधिकारी के आदेश के बाद मंगलवार को इसकी जांच शुरू की गयी है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने स्वयं चक्रधरपुर प्रखंड के जन वितरण प्रणाली के दुकानों मे जा कर जांच पड़ताल की। उन्होंने पाया कि वहां वितरण के लिए 24 फरवरी 2025 का दाल का पैकेट था। जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि अभी तक कहीं से एक्सपायर्ड दाल मिलने की सूचना नहीं है, पूरे जिले की रिपोर्ट बुधवार को मिलेगी। उन्होंने संभावना जताई की कभी-कभी कोई दाल नहीं लेता है, तो बचा हुआ पैकेट दुकानदार दूसरे को दे देता है, इसी में कही गड़बड़ी हुई होंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।