सुबह में मोतिहारी पहुंच गई थी निगरानी की टीम
मोतिहारी में निगरानी टीम ने कार्यपालक अभियंता अजय कुमार को रश्वित लेते रंगे हाथ पकड़ा। संवेदक संतोष कुमार यादव ने शिकायत की थी कि कार्यपालक अभियंता ने 60 लाख रुपए के भुगतान के लिए 3 लाख रुपए की मांग...
मोतिहारी, निसं। पटना निगरानी की टीम मंगलवार की सुबह ही मोतिहारी पहुंच गई थी। सुबह सात बजे के करीब जैसे ही कल्याणपुर थाना क्षेत्र के यमुनापुर गांव निवासी संवेदक संतोष कुमार यादव, राजा बाजार स्थित कार्यपालक अभियंता के आवास पर पहुंचकर रश्वित का 2 लाख रुपए दिए। इसके पीछे से निगरानी की टीम भी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान रश्वित लेते रंगे हाथ स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल मोतिहारी -1 के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया। रुपए लेने के दौरान उनके हाथ में लगे केमिकल की जांच भी निगरानी की टीम ने किया। कार्यपालक अभियंता के पकड़े जाने की सूचना चारो तरफ फैल गई। बताया जाता है कि कार्यपालक अभियंता लगभग तीन वर्षों से मोतिहारी में पदस्थापित थे। वह गोपालगंज जिले के भी प्रभार में थे।
6 माह से भुगतान के लिए परेशान कर रहे थे कार्यपालक अभियंता
संवेदक संतोष कुमार यादव ने बताया कि सिसवा खरार पंचायत के मननपुर गांव में पंचायत सरकार भवन का नर्मिाण कार्य चल रहा है। पंचायत सरकार भवन की प्राकल्लित राशि 3 करोड़ 1 लाख है। पंचायत सरकार भवन नर्मिाण का कार्य करने के पश्चात 60 लाख रुपए विभाग को भुगतान करना था। इसके लिए कार्यपालक अभियंता उससे लगातार की रश्वित मांग कर रहे थे। भुगतान के लिए उसे पांच-छह माह से परेशान कर रहे थे। इसके बाद 60 लाख रुपए भुगतान के लिए कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने तीन लाख रुपए रश्वित की मांग की थी। इसको लेकर उन्होंने निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी। संवेदक ने कहा कि कार्यपालक अभियंता कहते थे जो व्यवस्था है वहीं लेकर आओ।
निगरानी थाना में कार्यपालक अभियंता पर दर्ज है कांड संख्या 21/25
धावा दल प्रभारी डीएसपी श्यामबाबु प्रसाद ने बताया कि कार्यपालक अभियंता अजय कुमार द्वारा तीन लाख रुपए रश्वित मांगने की शिकायत, संवेदक संतोष कुमार ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना के एसपी से की थी। इसके बाद निगरानी थाना कांड संख्या 21/25 दर्ज की गई थी। जिसकी जांच निगरानी विभाग ने हाल ही में कराई थी। जांच में मामला सत्य पाए जाने पर टीम का गठन कर कार्रवाई की गई।
छापेमारी टीम में ये थे शामिल
छापेमारी टीम का नेतृत्व डीएसपी श्यामबाबु प्रसाद, डीएसपी सत्येंद्र राम, इंस्पेक्टर सतीश चंद्र माधव, दारोगा शैलेंद्र शुक्ला, एएसआई मणिकांत सिंह, रविशंकर कुमार, कुमार रितेश, राकेश कुमार, पीटीसी मनोज कुमार, सिपाही रंधीर कुमार सिंह शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।