पुलिस ने केदला से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा
वेस्ट बोकारो पुलिस ने केदला चौक गुरुटांड़ से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर दहेज प्रताड़ना और लक्ष्मी देवी की संदिग्ध मौत का मामला दर्ज है। मृतका के भाई ने पुलिस को आवेदन देकर दहेज...

केदला, निज प्रतिनिधि। वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस ने केदला चौक गुरुटांड़ से मंगलवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है। इस संबंध में वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि वेस्ट बोकारो मांडू थाना काण्ड संख्या 83/2025 दिनांक 31 मार्च 2025 धारा 103(1)/80(2) / 62(2) बीएनएस एवं 3/4 डीपी एक्ट 1961 में प्राथमिकी अभियुक्त दीपक नोनिया उर्फ दीपक कुमार उम्र 29 वर्ष पिता कामदेव नोनिया, सबिता देवी उम्र 32 वर्ष पति राजू कुमार और राजू नोनिया उर्फ राजू कुमार उम्र 32 वर्ष पिता कामदेव नोनिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरास्त में भेजा गया है। दहेज प्रताड़ना सहित अन्य मामले में तीनों आरोपी है।
- क्या है मामला
पुलिस को 31 मार्च को केदला गुरुटांड़ में एक महिला का शव उसके घर में संदिग्ध अवस्था में मिली थी। मृतका लक्ष्मी देवी (22 वर्ष) का पति दीपक का कहना था कि मेरी पत्नी निंद आने की बात कह कर मुझे टीवी देखने के लिए पापा के कमरे में भेज दी। मैं पापा के कमरे में टीवी पर आईपीएल मैच देखते देखते सो गया। सुबह में जब मैं अपने कमरे में आया तो दरवाजा अंदर से बंद देखा। बार बार आवाज लगाने पर भी कोई जवाब नहीं मिला। जब दूसरे कमरे के वेंटीलेटर से देखा तो पाया की मेरी पत्नी लक्ष्मी देवी गले में साड़ी का फंदा डाल कर लटकी हुई है। परिवार के लोगों के सहयोग से हमलोग घर के अंदर घुसे और उसे फंदा से नीचे उतारे। उसके बाद घटना की जानकारी वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस को दी।
- मृतका के भाई ने पुलिस को आवेदन देकर दहेज की मांग सहित अन्य आरोप लगाए है
वहीं घटना को लेकर मृतका का भाई मिठुन कुमार ने पुलिस को जो आवेदन दिया है उसमें कहा था कि 12 जून 2023 को लिलोरी धाम मंदिर धनबाद में अपनी बहन की शादी दीपक कुमार के साथ धूम धाम से किए थे। उपहार स्वरुप चार लाख 50 हजार एकाउंट में और डेढ़ लाख रुपए नगद के अलावे एक बाईक भी दिए थे। कुछ महीने बाद दो लाख रुपए की मांग करने लगे। पैसे के लिए मेरी बहन पर दबाव बनाया जाता था। वहीं मेरे बहनोई का नाजायज संबंध की जानकारी मेरी बहन को हो गई जिसके बाद यह घटना हुआ। मेरी बहन के मौत के लिए उसके ससुराल पक्ष के सारे लोग जिम्मेवार हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।