Goat Theft Crisis in Chainpur Farmers Demand Action चैनपुर में बढ़ती बकरी चोरी की घटनाओं से पशुपालक परेशान, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsGoat Theft Crisis in Chainpur Farmers Demand Action

चैनपुर में बढ़ती बकरी चोरी की घटनाओं से पशुपालक परेशान

चैनपुर में बकरी चोरी की घटनाओं से पशुपालक चिंतित हैं। हाल ही में बोनीफास लकड़ा के घर से पांच बकरियां चोरी हुईं, जो कि तीसरी बार है। पुलिस अब तक किसी भी चोर को पकड़ नहीं पाई है। जिला परिषद सदस्य ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाWed, 30 April 2025 12:49 AM
share Share
Follow Us on
चैनपुर में बढ़ती बकरी चोरी की घटनाओं से पशुपालक परेशान

चैनपुर, प्रतिनिधि। चैनपुर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही बकरी चोरी की घटनाओं से पशुपालक चिंतित हैं। सोमवार रात रामपुर बैरटोली निवासी बोनीफास लकड़ा के घर से पांच बकरियां चोरी हो गईं। उसके यहां तीसरी बार चोरी की घटना हुई है। इससे उसे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। पिछले कुछ महीनों में क्षेत्र में कई बकरी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं,लेकिन अब तक पुलिस किसी भी चोर को पकड़ने में असफल रही है। जिससे पशुपालकों में भय और आक्रोश है। जिला परिषद सदस्य मेरी लकड़ा ने सक्रियता दिखाते हुए चैनपुर,डुमरी,जारी और कुरूमगाड़ थाना प्रभारियों को अलर्ट किया और संदेहास्पद गाड़ी की सूचना भी साझा की। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अपने मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें।बकरी पालकों का कहना है कि वे मेहनत से पशुपालन करते हैं,लेकिन चोरी की घटनाओं से उनकी आजीविका पर संकट आ गया है। प्रशासन से मांग की गई है कि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं और बकरी चोरों पर सख्त कार्रवाई हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।