सरकारी स्कूलों में पोषण वाटिकाएं तैयार की जाएंगी
फरीदाबाद में सरकारी स्कूलों में पोषण वाटिकाएं तैयार की जाएंगी, जहां बच्चों को हरी सब्जियों और फलों का स्वाद मिलेगा। जिन स्कूलों के पास आधा एकड़ या इससे अधिक खाली जमीन है, वहां पौधे लगाए जाएंगे। यह...

फरीदाबाद। सरकारी स्कूलों में किचन गार्डन की तर्ज पर पोषण वाटिकाएं तैयार की जाएंगी, जिनमें बच्चों को हरी सब्जियों के साथ फलों का स्वाद भी चखने को मिलेगा। जिन स्कूलों के पास आधा एकड़ या इससे अधिक खाली जमीन है, वहां पर चीकू, अमरूद, आम, पपीता, अनार, अंगूर, ड्रेगन फ्रूट, नीम, तुलसी और हरी सब्जियों के पौधे लगाए जाएंगे। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सभी जिलों में एक-एक स्कूल का चयन किया जा रहा है। इस संबंध में शिक्षा निदेशालय की ओर से पत्र जारी किया गया है और पोषण वाटिका के लिए एक स्कूल का नाम मांगा है। शिक्षा विभाग ने एनआईटी दो स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय का नाम भेजने पर विचार कर रहा है। पोषण वाटिका में उगने वाली सब्जियों का प्रयोग मिडडे मील में किया जाएगा। इसके अलावा इससे प्राप्त होने वाले फलों का भी छात्र आनंद ले सकेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि एनआईटी दो स्थित विद्यालय का नाम भेजा जाएगा। इसमें पर्याप्त जगह हैं और आसानी से योजना के मानकों को पूरा करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।