Student Parliament Reorganization at Scholars High School A Unique Learning Experience in Electoral Democracy स्कॉलर्स हाई विद्यालय में बाल संसद का गठन, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsStudent Parliament Reorganization at Scholars High School A Unique Learning Experience in Electoral Democracy

स्कॉलर्स हाई विद्यालय में बाल संसद का गठन

- बच्चों ने देखी लोकतांत्रिक प्रक्रिया, निदेशक ने सभी को दिया बधाई झारखंड, रामगढ़, रांची रोड झारखंड, रामगढ़, रांची रोड

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Tue, 29 April 2025 07:49 PM
share Share
Follow Us on
स्कॉलर्स हाई विद्यालय में बाल संसद का गठन

रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रांची रोड मरार रामगढ़ स्थित स्कॉलर्स हाई विद्यालय में वन्दना सत्र के पश्चात विद्यालय के बाल संसद का पुनर्गठन हुआ। जिसमें कक्षा पंचम से द्वादश तक के विद्यार्थियों ने अपने मत का उपयोग करते हुए चुनावी लोकतांत्रिक प्रक्रिया का अनुशरण किया। निदेशक गीतांजलि जाजू ने कहा कि भारतीय चुनावी राजनीति प्रक्रिया को समझने और प्रत्यक्ष अनुभव करने का छात्रों के लिए यह सबसे अनूठा माध्यम है। जिसमें संपूर्ण गतिविधियों वास्तविक चुनावी प्रक्रिया का प्रारूप विद्यालय में बनाया गया। जिसमें गोपनीय स्तर पर विद्यार्थी अपने मतों को देने के लिए शिक्षक द्वारा उनके उंगलियों पर मार्कर से निशान दूसरे शिक्षक द्वारा उनके आई कार्ड से उनकी पहचान और उसके बाद उन विद्यार्थियों को अपने मत देने के लिए आगे भेजा। यह सारी प्रक्रियाएं विद्यार्थियों को रोमांचित एवं अपने मत के सही उपयोग को करने की साथ ही भारतीय चुनावी प्रक्रिया की प्रत्यक्ष अनुभूति करा रही थी । बाल संसद विद्यालयों के बच्चों का एक मंच है। जहां वे अपने विद्यालय समाज, परिवार, स्वास्थ्य शिक्षा आदि पर खुलकर बात करते हैं। स्कूल के सभी कार्यों को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए बच्चों की आवश्यकता महत्वपूर्ण होती है। इनके अन्दर अगर अभी से अपने कर्तव्य के प्रति बोध हो जाए तो ये सब अपने जीवन में आगे जाकर जरूर कामयाब होंगे। इसी उद्देश्य से बाल संसद का गठन किया गया। जिसमें बच्चे स्कूल और कक्षा की नीतियों को आकार देने के साथ-साथ स्कूल प्रबंधन, विकास, सुधार और निर्णय लेने में सक्रिय भाग लेते हैं। इस तरह चुनाव करवाने से बच्चों में नेतृत्व क्षमता के विकास के लिए सदन व्यवस्था के तौर पर विद्यालय में प्रत्येक सत्र में बाल सदन गठन किया जाता है। इससे न केवल कर्तव्य बोध विकसित होता है, बल्कि इन बाल चुनावों में हिस्सा लेकर नेतृत्व क्षमता एवं भाषण कौशल जैसे गुणों को विकसित करने का अवसर भी प्राप्त करते हैं। चुनाव में प्रत्यक्ष रूप उम्मीदवार के रूप में नील शर्मा, साहिल सिन्हा ,देव कुमार, श्रीजा तिवारी, दीक्षा शर्मा और सुहानी दुबे ने अपने विद्यार्थियों के समक्ष अपना परिचय और अपना वर्ष भर का लक्ष्य रखा। जिसके आधार पर विद्यार्थियों ने अपनी अपनी इच्छा अनुसार और उम्मीदवारों की योग्यता व उनके लक्ष्य को सुनकर अपने मतों को रखा। वोटिंग एवं साक्षात्कार के माध्यम से चुनावी प्रक्रिया पूरी की गई। परिणाम स्वरूप एस आर , और डी एस आर पद के लिए विद्यार्थी चुने गए। चयनित विद्यार्थियों को विद्यालय की निदेशक गीतांजलि जाजू और विद्यालय के चेयरमैन गोपाल जाजू ने शुभकामना दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।