Fatal Collision on Gumela-Simdega National Highway One Dead Four Injured एनएच -43 पर स्कूटी और बाइक की टक्कर में 60 वर्षीय ग्रामीण की मौत,चार घायल, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsFatal Collision on Gumela-Simdega National Highway One Dead Four Injured

एनएच -43 पर स्कूटी और बाइक की टक्कर में 60 वर्षीय ग्रामीण की मौत,चार घायल

अपनी बेटी व बहू के साथ आधार कार्ड सुधार करा लौट रहे थे मृतक सुदेश्वर राम अपनी बेटी व बहू के साथ आधार कार्ड सुधार करा लौट रहे थे मृतक सुदेश्वर रामअपनी

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाWed, 30 April 2025 01:17 AM
share Share
Follow Us on
एनएच -43 पर स्कूटी और बाइक की टक्कर में 60 वर्षीय ग्रामीण की मौत,चार घायल

गुमला प्रतिनिधि गुमला-सिमडेगा नेशनल हाईवे-43 पर सेमरा जंगल के पास मंगलवार को अपराहन तीन बजे एक बाइक और स्कूटी की आमने-सामने की टक्कर में 60 वर्षीय स्कूटी सवार सुदेश्वर राम की मौत हो गई,जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।मृतक सुदेश्वर राम पालकोट के सुभाष नगर निवासी थे। आज वह अपनी बेटी व बहू के साथ आधार कार्ड सुधार के लिए गुमला आए थे। सुधार कार्य के बाद वे स्कूटी से वापस गांव लौट रहे थे। इसी क्रम में सेमरा के पास सामने से आ रही बाइक से उनकी स्कूटी की जोरदार टक्कर हो गई। बाइक सवार राम चिक बड़ाइक (42 वर्ष) और उसका बेटा विष्णु चिक बड़ाइक (20 वर्ष), दोनों कोयनारा गुमला के निवासी हैं। टक्कर में स्कूटी पर सवार 16 वर्षीय बिमला कुमारी और एक अन्य युवती भी घायल हो गईं। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल गुमला पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने सुदेश्वर राम को मृत घोषित कर दिया। वहीं विष्णु चिक बड़ाइक की हालत गंभीर बनी हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। जिसे बुधवार को परिजनों को सौंपा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।