ये है तल शोहम और अवेरा मेंगिस्तू जो हमास की कैद में थे और शनिवार को रिहा किए जाने से कुछ मिनट पहले स्टेज पर लिये जाने से पहले ये बयान दे रहे थे, जिस पर अब काफी चर्चा हो रही है, दोनों एक स्वर में कहा कि- सैन्य दबाव से कुछ ठीक नहीं होने वाला, लोग ऐसे ही मरते रहेंगे।