Hindi NewsBihar NewsAraria NewsCrowded Train Causes Frustration Among Passengers at Farbisganj Station

कुंभ यात्रियों की भीड़: सीमांचल में मिटा स्लीपर और जनरल बोगी का अंतर

फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन में यात्री सीटों के लिए संघर्ष करते रहे। जनरल यात्री स्लीपर बोगी में घुस गए और आरपीएफ के प्रयासों के बावजूद कई यात्री ट्रेन में चढ़ने से वंचित रह गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाMon, 24 Feb 2025 12:37 AM
share Share
Follow Us on
कुंभ यात्रियों की भीड़: सीमांचल में मिटा स्लीपर और जनरल बोगी का अंतर

देर रात एक बार फिर दर्जनों यात्री ट्रेन में चढ़ने से हुए वंचित, जताई नाराजगी रेल प्रशासन और आरपीएफ की बनी रही सक्रियता

कई स्लीपर यात्रियों को खोज खोजकर बिठाया गया, करीब 20 मिनट तक रुकी रही ट्रेन

फारबिसगंज, निज संवाददाता।

महाकुंभ यात्रियों को लेकर जोगबनी से आनंद विहार दिल्ली जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन में भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यही वजह है कि शनिवार की रात फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर सीमांचल ट्रेन में जनरल बोगी और स्लीपर के अंतर पूर्ण रूप से मिट गया। बड़ी संख्या में जनरल यात्री स्लीपर में घुस गए और सीट पर अपना कब्जा जमा लिया। हालांकि इस मामले में रेल प्रशासन और आरपीएफ काफी सक्रिय देखे गए। करीब 20 मिनट तक सीमांचल ट्रेन को रोक दिया गया एवं स्लीपर के रिजर्वेशन धारी यात्रियों को खोज-खोज कर काफी मशक्कत के बाद उन्हें उनकी सीट पर बैठाने का प्रयास किया गया। बावजूद की कई यात्री भीड़ को लेकर ट्रेन में चढ़ने का हिम्मत नहीं जुटा पाए। जो यात्री खासकर महिलाएं ट्रेन पर नहीं चढ़ पाए वह काफी मायूस और आक्रोशी दिखे। उनका कहना था कि टिकट लेने के बावजूद आखिर ट्रेन पर उन लोगों को जगह क्यों नहीं मिलती है। महिला एवं पुरुष यात्रियों को रेल प्रशासन एवं आरपीएफ के द्वारा समझा बुझाकर उन्हें शांत किया जाता रहा। स्टेशन पर सीमांचल के समय अफरा तफरी के बीच स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार झा पूरे सदर बाल काफी सक्रिय देखे गए। इस मौके ओर सीएसआर रविंद्र पासवान,एसएसई देवेन्द्र कुमार,सीटीसी विजय कुमार मेहता, आरपीएफ प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में तापस बनिक,विश्वजीत घोष भी काफी सक्रिय देखे गए। आक्रोशित लोगों को शांत करते मिले। स्लीपर के टिकट धारी को खोज खोज कर उन्हें जगह पर बिठाया गया। मगर जो यात्री ट्रेन नहीं पकड़ पाए उनके आक्रोश का सामना भी करना पड़ा। हालांकि आरपीएफ एवं रेल प्रशासन के द्वारा समझा बुझाकर ही आक्रोशित यात्रियों को शांत कराया गया। इस मौके पर कटिहार मंडल के एससीएम प्रीतमय चौधरी भी मौजूद रहे और पूरे हालात पर नजर रखते हुए उचित मार्गदर्शन करते देखे गए। स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार झा ने बताया कि कुंभ यात्रियों को लेकर ट्रेन में भीड़ की स्थिति है। यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। उनका प्रयास यात्रियों की परेशानी को दूर करना है। कम से कम स्लीपर के यात्रियों को कोई दिक्कत ना हो इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है। जबकि जनरल वर्ग के यात्रियों को भी समझा बूझकर उन्हें शांत किया गया है। उन्होंने कहा कि अधिकांश लोग ट्रेन में चढ़कर चले गए कुछ लोग ही ट्रेन में चढ़ने से वंचित हुए ।वहीं आरपीएफ प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा पर नजर है। जिन यात्रियों को स्लीपर में टिकट है उन्हें किसी भी सूरत में उनके आवंटित सीट पर बिठाया जा रहा है। यह सच है की बड़ी संख्या में लोग आक्रोशित होते रहे हैं मगर वर्तमान माहौल में उन्हें समझा कर ही शांत किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें