89वां शिव जयंती महोत्सव का किया गया आयोजन
रुन्नीसैदपुर में प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवा केंद्र में 89वां त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शिव पार्वती की शोभा यात्रा निकाली गई।...
रुन्नीसैदपुर, संवाद सूत्र। प्रखंड क्षेत्र के कटरा मोड़ स्थित प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थानीय सेवा केंद्र में 89वां त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर ब्रह्मा कुमारी के भाई बहनों ने शिव पार्वती की शोभा यात्रा निकाली। इसमें चैतन्य रूप से शिव पार्वती व अन्य देवी-देवता आकर्षण का केंद्र रहे। शोभा यात्रा रुन्नीसैदपुर बस स्टैंड से बेलसंड मोड़ होते हुए पुन: सेवा केंद्र पहुंची। जहां सेवानिवृत एचएम निरंजन सिंह ने शिव का ध्वज फहराया। सीतामढ़ी केंद्र की प्रभारी वंदना बहन ने शिव की महिमा को दर्शाते हुए कहा कि शिव लिंग परमात्मा शिव के ज्योति रूप को दर्शाता है। स्थानीय सेवा केंद्र की प्रभारी महिमा ने कहा कि शिव सृष्टि के रचयिता हैं और सभी के पालनहार भी है। महोत्सव में तारा, रेणु, खुशबू, बिंदु, ज्योति बहन, शत्रुघ्न , रविंद्र, महेश भाई सहित कई भाई बहन मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।