Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsUttar Pradesh Chief Minister s Mass Wedding Ceremony Unites 211 Couples

निघासन में भी 211 जोड़ों ने थामा एक-दूजे का हाथ

Lakhimpur-khiri News - निघासन में डॉ. भीमराव अंबेडकर तराई किसान डिग्री कालेज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 211 जोड़ों ने विवाह किया। कुल 237 जोड़ों में से 26 अनुपस्थित रहे। सभी जोड़ों को उपहार और 35,000 रुपये का...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 24 Feb 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on
निघासन में भी 211 जोड़ों ने थामा एक-दूजे का हाथ

निघासन। रविवार को कस्बे के डॉ. भीमराव अंबेडकर तराई किसान डिग्री कालेज में हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 211 जोड़ों ने एक-दूसरे का हाथ थामा। हालांकि कार्यक्रम में पंजीकरण कराने वाले 237 में से 26 जोड़े शामिल होने नहीं पहुंचे। नवविवाहित जोड़ों को उनके परिवार वालों, जनप्रतिनिधियों और अफसरों ने शुभकामनाएं व उपहार दिए। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में निघासन और रमियाबेहड़ ब्लाकों के 237 जोड़ों ने पंजीकरण कराया था। इनमें निघासन के 126 में से 16 जोड़े तथा रमियाबेहड़ ब्लाक के 111 में से 16 जोड़े अल्पसंख्यक समुदाय के थे। इनमें निघासन के 11 और रमियाबेहड़ के पंद्रह जोड़े विवाह समारोह में शामिल होने नहीं पहुंचे। जोड़ों को सुबह दस बजे बुलाया गया था। उनका पहुंचना शुरू हो गया। कार्यक्रम में देरी हो जाने से उनके रिश्तेदार भूखे व परेशान घूमते रहे। भीड़ की वजह से सड़क पर जाम लग गई और गाड़ी खड़ी करने की जगह नहीं मिली। वर-वधू को एक-दूसरे को पहनाने वाले फूलमाले कम पड़ गए।

गायत्री शक्तिपीठ निघासन के दयाशंकर और गूनादेवी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विवाह कराए तो दूसरी तरफ मौलवी ने निकाह पढ़वाया। सभी जोड़ों को उपहार में एक ट्राली बैग, दो साड़ियां, एक पैंट-शर्ट, एक डिनर सेट, कुकर, परात, दीवार घड़ी, रूमाल, मेकअप बॉक्स, एक जोड़ी पायल, बिछिया के अलावा पैंतीस हजार रुपए का चेक देकर विदा किया गया। बतौर मुख्य अतिथि विधायक शशांक वर्मा के अलावा बीडीओ निघासन जयेश कुमार सिंह, बीडीओ रमियाबेहड़ सुशांत सिंह, एडीओ अनुज अवस्थी और विजय गुप्ता, वीडीओ उपदेश वर्मा, सुनील पंकज आदि समेत परिवारों के लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें