Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsMerit Team Triumphs at 28th Inter-District Police Athletics Cluster Competition

28वीं अंतरजनपदीय पुलिस प्रतियोगिता में मेरठ अव्वल

Saharanpur News - सहारनपुर में डॉ भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित 28वीं अंतरजनपदीय पुलिस एथलेटिक्स क्लस्टर प्रतियोगिता के अंतिम दिन मेरठ की टीम विजेता रही। डीआईजी अजय कुमार साहनी ने खिलाड़ियों को पुरस्कार...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 24 Feb 2025 12:37 AM
share Share
Follow Us on
28वीं अंतरजनपदीय पुलिस प्रतियोगिता में मेरठ अव्वल

सहारनपुर। डॉ भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही 28वीं अंतरजनपदीय पुलिस एथलेटिक्स क्लस्टर प्रतियोगिता के अंतिम दिन मेरठ की टीम अव्वल रही। रविवार को अंतिम दिन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। रविवार को मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए डीआईजी अजय कुमार साहनी द्वारा टीमों व खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। पुलिस प्रतियोगिता में चल वैजयंती एथलेटिक्स प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में मेरठ की टीम विजेता रही। वही महिला वर्ग में गाजियाबाद की टीम विजेता रही। चल वैजयंती साइकलिंग प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में गौतमबुद्धनगर की टीम विजेता रही, तो वहीं महिला वर्ग में मेरठ की टीम ने प्रतियोगिता को अपने नाम किया। डीआईजी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बेहतर प्रदर्शन करने और मेहनत-ईमानदारी के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा, बीरेंद्र बहादुर, संदीप शर्मा, लाल धर्मेंद्र प्रताप, रविकांत धीमान, दीपक शर्मा, आदेश कुमार, अक्षित कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें