बरसाती नाले की जल निकासी कराने की मांग मुखर
बागेश्वर-कपकोट मार्ग पर कंट्रीवाइड स्कूल के पास बने बरसाती नाले की निकासी की मांग बढ़ने लगी है। क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने बताया कि नाले का गंदा पानी कृषि भूमि...

बागेश्वर-कपकोट मार्ग स्थित कंट्रीवाइड स्कूल के पास बने बरसाती नाले की निकासी की मांग मुखर होने लगी है। क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्या बताई है। हीराबल्लभ भट्ट के नेतृत्व में क्षेत्र के लोग बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। वहां अपनी समस्या का ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि कंट्रीवाइड स्कूल के पास एक सदाबहार नाला है। इस नाले के वार्ड नंबर सात के निवासियों का गंदा पानी व द्यांगण-कठायतबाड़ा-आरे बायपास के किमी चार पर बने कलमठ का पानी आता है। इसके अलावा धारागैर पर स्थत धारों, पेयजल का पानी कंट्रीवाइड स्कूल के पास बने कलमठ पर आता है।
कलमठ के आगे पानी की निकासी नहीं है। पानी लोगों के कृषि योग्य भूमि का खराब कर रहा है। इतना ही नहीं डिग्री कॉलेज के पीछे रह रहे लोगों के आवासीय मकानों को भी नुकसान हो रहा है। बारिश के दिनों में यह नाला विकराल रूप धारण करता है। इससे कपकोट-पिंडारी मोटर मार्ग भी बाधित हो जाता है। उन्होंने स्कूल के पास बने कलमठ को बंद कर सीधे डिग्री कॉलेज के पास से सीधे नदी में डालने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वह कई बार प्रशासन से यह मांग कर चुके हैं, लेकिन हर बार आश्वासन ही मिला है। उन्होंने मानसून काल से पहले समस्या के समाधान की मांग की है। यदि जल्द समस्या नहीं सुलझी तो वह आंदोलन को मजबूर होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।