Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsGrand Floral Decoration at Shri Krishna Janmabhoomi on Akshay Tritiya

जन्मभूमि पर हुए चन्दन श्रंगार में ठाकुरजी के दर्शन

Mathura News - श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर अक्षय तृतीया के अवसर पर ठाकुरजी ने भव्य फूल बंगला में दर्शन दिए। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने चंदन श्रंगार के साथ दर्शन किए। ठाकुर केशवदेव और श्री राधाकृष्ण मंदिर में भक्तों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराThu, 1 May 2025 03:26 AM
share Share
Follow Us on
जन्मभूमि पर हुए चन्दन श्रंगार में ठाकुरजी के दर्शन

श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर बुधवार को अक्षय तृतीया पर ठाकुरजी ने भव्य फूल बंगला में विराजमान होकर चंदन श्रंगार में भक्तों को दर्शन दिए। यहां ठाकुर केशवदेव एवं श्री राधाकृष्ण मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन कर प्रसाद लिया। ठाकुर केशवदेव एवं भागवत भवन में श्री राधाकृष्ण के विग्रह के चंदन श्रंगार कराए गए। उनके दर्शन को दूर-दराज के श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में पहुंचे। सुबह से ही मंदिर के पट बंद होने तक भक्तों की कतारें लगी रहीं। ठाकुर केशवदेव को श्वेत पोशाक धारण कराई गई। अत्यन्त मनोहारी दर्शन कर श्रद्धालु अभिभूत हो उठे। अन्नक्षेत्र प्रांगण में प्रातः 7 से रात्रि 9 बजे तक भक्तों में सतुआ एवं खरबूजे का प्रसाद वितरण किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें