अक्षय तृतीया पर कल्याणी ज्वेलर्स का उद्घाटन, आकर्षक छूट पर जुटे ग्राहक
भागलपुर में डॉ. आरपी रोड पर कल्याणी ज्वेलर्स का उद्घाटन डॉ़ इमराना रहमान ने किया। अक्षय तृतीया के अवसर पर सोने के गहनों पर 30% और हीरों पर 50% मेकिंग चार्ज में छूट दी गई। संचालक मिलन कुमार ने ग्राहकों...

भागलपुर। डॉ. आरपी रोड स्थित मारवाड़ी पाठशाला के नजदीक बुधवार को अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर कल्याणी ज्वेलर्स शोरूम का उद्घाटन डॉ़ इमराना रहमान ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के साथ ही ग्राहकों के लिए विशेष छूट दी गई थी। सोने के जेवरात पर 30% और हीरों के गहनों पर 50% मेकिंग चार्ज में छूट थी। संचालक मिलन कुमार ने कहा, अक्षय तृतीया और उद्घाटन की छूट के कारण ग्राहकों की अच्छी भीड़ रही और गहनों की खरीदारी को लेकर ग्राहकों में खासा उत्साह देखने को मिला। उन्होंने ग्राहकों को बेहतर सेवा और गुणवत्ता का भी भरोसा दिलाया। मौके पर सुमन सिंह, शंकर लाल साह, अमन सिंह, मुकेश कुमार आदि मौजुद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।