पाकिस्तान के समर्थन में 3 पोस्ट कर फैलाई सनसनी, ग्रामीणों का गुस्सा भड़का; एक्शन में आई पुलिस
गोरक्षक सत्यम गौड़ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर आरोपी के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज करने की मांग की। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने रहपुरा गांव निवासी फकरुद्दीन उर्फ डंपी को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने कहा कि जांच के बाद दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बरेली के फरीदपुर में समुदाय विशेष के युवक ने पाकिस्तान के समर्थन में सोशल मीडिया पर तीन वीडियो पोस्ट किए। आक्रोशित ग्रामीणों और विभिन्न संगठनों के लोगों ने एक्स पर आरोपी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इस मामले में पुलिस तत्काल हरकत में आई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि जांच में जो भी तथ्य आएंगे उनके आधार पर विधिक कार्यवाही की जाएगी। यदि आरोपी को दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
फरीदपुर के रहपुरा गांव के फकरुद्दीन उर्फ डंपी के नाम की फेसबुक आईडी पर मंगलवार को कई वीडियो वायरल किए गए। एक वीडियो में पाकिस्तान के लोग फौज की वर्दी में डांस करते दिखाई दे रहे हैं और उनके पीछे पाकिस्तान का झंडा लहरा रहा है। वहीं, दूसरे वीडियो में समुदाय विशेष के लोग भारत विरोधी गीत गाते हुए दिखाई दे रहे हैं और तीसरे वीडियो में प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई है। वीडियो वायरल होने पर लोगों ने इसकी जानकारी विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष सोमपाल राठौर को दी।
इसके बाद गोरक्षक सत्यम गौड़ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर आरोपी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। एक्स पर शिकायत होने के बाद पुलिस ने रहपुरा गांव निवासी फकरुद्दीन उर्फ डंपी को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
कई दिनों से पाकिस्तान के समर्थन में कर रहा था पोस्ट: विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष सोमपाल राठौर ने बताया कि रहपुरा का रहने वाला फकरुद्दीन कई दिनों से सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट कर रहा है। लोगों ने कई बार उसे मना किया लेकिन वह नहीं माना। मंगलवार को भी उसने अपनी फेसबुक आईडी पर कई वीडियो पोस्ट किए।