Flood Preparedness in Kosi Countdown Begins with Deadline for Safety Works by May 15 106 प्वाइंट पर चल रहा बाढ़ संघर्षात्मक कार्य, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsFlood Preparedness in Kosi Countdown Begins with Deadline for Safety Works by May 15

106 प्वाइंट पर चल रहा बाढ़ संघर्षात्मक कार्य

कोसी में बाढ़ की अवधि का काउंटडाउन शुरू हो चुका है, जो एक जून से शुरू होगी। बाढ़ पूर्व सुरक्षा कार्यों को पूरा करने के लिए 15 मई की डेडलाइन निर्धारित की गई है। नेपाल और भारत के 106 प्वाइंट पर 244...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलThu, 15 May 2025 05:12 AM
share Share
Follow Us on
106 प्वाइंट पर चल रहा बाढ़ संघर्षात्मक कार्य

वीरपुर, एक संवाददाता। कोसी में बाढ़ अवधि का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। एक जून से बाढ़ अवधि की शुरुआत हो जाएगी। बाढ़ पूर्व सुरक्षात्मक कार्य को पूरा करने के लिए 15 मई का डेडलाइन निर्धारित है। हाई लेवल कमेटी की अनुशंसा पर नेपाल और भारत प्रभाग को मिलाकर 106 प्वाइंट पर 244 करोड़ की लागत से काम किया जा रहा है, जिसमें 58 कार्य नेपाल प्रभाग में है, जबकि 48 कार्य भारतीय प्रभाग में है। इंजीनियरों का दावा है कि इसमें अधिकांश स्थलों पर कार्य निर्धारित समय 15 मई तक पूरा कर लिया जाएगा। यहां काम लगभग पूरा हो चुका है।

आधे दर्जन ऐसे स्थल हैं जहां काम देर से शुरू हुआ, लेकिन इंजीनियरों का दावा है कि बाढ़ अवधि के शुरू होने से पूर्व यानि 30 मई तक यहां भी कार्य पूरा कर लिया जायेगा। हालांकि यहां ठेकेदार और अभियंताओं की टीम दिन-रात काम कर रहे हैं। यहां 420 मीटर के क्षेत्र मे 12 मीटर चौड़ा एवं 6 मीटर ऊंचाई के तीन लेयर में बोल्डर क्रेटिंग का कार्य किया जाना है और लगभग दो किलोमीटर क्षेत्र में परकोपाइन लगाना है। उधर, मुख्य अभियंता वरुण कुमार ने बताया कि कुछ योजनाओं की शुरुआत तकनीकी कारणों से देर से हुई। वहां भी युद्ध स्तर पर कार्य किये जा रहे हैं। बाढ़ अवधि की शुरुआत से पूर्व कार्य हर हाल में पूरे कर लिए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।