Traders Demand 1 Crore Compensation for Fire Damage in Maharajganj Footwear Store व्यापारियों ने एक करोड़ क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग की, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsTraders Demand 1 Crore Compensation for Fire Damage in Maharajganj Footwear Store

व्यापारियों ने एक करोड़ क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग की

Maharajganj News - संयुक्त व्यापारी मोर्चा ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर महराजगंज के फरेंदा रोड स्थित फुटवियर दुकान में आग से हुए नुकसान के लिए 1 करोड़ की क्षतिपूर्ति की मांग की। आग शार्ट सर्किट के कारण लगी थी, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजThu, 15 May 2025 05:11 AM
share Share
Follow Us on
व्यापारियों ने एक करोड़ क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग की

महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। संयुक्त व्यापारी मोर्चा ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया को सौंपा। विगत दिनों महराजगंज के फरेंदा रोड स्थित फुटवियर की दुकान में आग लगने से हुए नुकसान के एवज में एक करोड़ की क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग की। संयुक्त व्यापारी मोर्चा के संयोजक पशुपति नाथ गुप्त ने कहा कि 10 व 11 मई की मध्य रात्रि में इस फुटवियर की दुकान में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गयी। इससे दो दुकान के सामान, फर्नीचर समेत सबकुछ जलकर खाक हो गया। दोनों व्यापारी पूरी तरह से बर्बाद हो गये है। क्योंकि तीसरी मंजिल पर गोदाम में रखा सारा सामान जल गया है।

दोनों व्यापारी घर से भी आर्थिक स्थिति से मजबूत नहीं है कि वह अपना पुनः कारोबार कर सकें। दोनों दुकानदारों को दुकान पुनः खड़ा करने में लगभग 15 वर्ष लग गये जो पल भर में ही आग में सब जलकर राख हो गया है। व्यापारियों ने मुख्यमंत्री से मांग की कि पीड़ित दोनों व्यापारियों को दुकान पुनः स्थापित करने के लिये एक करोड़ की आर्थिक मदद दी जाय, ताकि वह अपना कारोबार पुनः कर सके। ज्ञापन देने वालों में व्यापारी नेता आशीष कुमार यादव, दामोदर गोयल, देशबंधु गुप्ता, श्रवण वर्मा, अनूप कुमार, अनिल वर्मा, श्रीकृष्ण, राजेन्द्र वर्मा, उमेश गुप्ता, विनोद कुमार, आदित्य प्रकाश, रामआशीष वर्मा आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।