कल्यानपुर नौगवां के ग्राम प्रधान से मांगा गया स्पष्टीकरण
Pilibhit News - तहसील सदर क्षेत्र के ग्राम पंचायत कल्यानपुर नौगवां में हरीराम ने वित्तीय दुरुपयोग की शिकायत की। डीएम ने जांच कराई, जिसमें सीसी रोड और नाली निर्माण में हस्ताक्षर न होने और 12 स्ट्रीट लाइट लगाने में...

तहसील सदर क्षेत्र की ग्राम पंचायत कल्यानपुर नौगवां निवासी हरीराम आदि ने शपथ पत्र के माध्यम से राज्य वित्त, केन्द्रीय वित्त तथा मनरेगा योजना की धनराशि दुरूपयोग करने के सम्बन्ध में शिकायत की। डीएम संजय कुमार सिंह ने जिला प्रोबेशन अधिकारी और लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता नरेन्द्र कुमार को जांच अधिकारी नामित कर जांच कराई। जांच में पाया गया कि सीसी रोड व नाली निर्माण के मस्टर रोल पर हस्ताक्षर न होने और ग्राम पंचायत में 12 स्ट्रीट लाइट लगाने में 31800 रुपये का दुरुपयोग पाया गया। इसी प्रकार मनरेगा योजनान्तर्गत कराए गए कार्यों में 148365.54 रुपये का दुरुपयोग पाया गया है।
डीपीआरओ रोहित भारती ने बताया कि ग्राम प्रधान को उप्र पंचायती राज अधिनियम-1947 के अन्तर्गत डीएम स्तर से कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।