उमस भरी गर्मी से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल
त्रिवेणीगंज में मौसम के अचानक परिवर्तन के कारण सूरज की तेज गर्मी और गर्म हवा ने लोगों की दिनचर्या पर प्रभाव डाला है। मजदूरों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है और घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।...

त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। मौसम के बदलते मिजाज के कारण सूरज की तपती किरणों एवं वातावरण में अभी से चल रही गर्म हवा के कारण लोगों की दिनचर्या पर असर पड़ रहा है। मौसम की बेरुखी का सीधा असर दैनिक मजदूरी करने वालों पर दिख रहा है। उमस भरी गर्मी को लेकर लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। पिछले कई दिनों से सूरज तेज गर्मी का गोला बरसा रहा है। सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक लोगों को सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है। तेज धूप एवं गर्म हवा से बचने के लोग तौलिया और गमछा भिगों कर सर पर लेकर कहीं निकल रहे है।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दिनों में अभी पारा और तेज होगा। सूरज की तपिश और गर्म हवा से खासकर छोटे बच्चों को डॉक्टरों ने लू से बचने की सलाह दी है। चिकित्सकों का मानना है कि धूप से पसीना चलने के कारण शरीर का पानी कम हो जाता है। लोगों को डिहाइड्रेशन से बचने के लिए पर्याप्त पानी पीना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।