नागरिक सुरक्षा के लिए 28 स्कूलों में छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण
-फोटो : 55 : पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। नागरिक सुरक्षा के लिए 28 स्कूलों में छात्र-छात्राओं को आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया। इस संबंध में प्रभारी

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। नागरिक सुरक्षा के लिए 28 स्कूलों में छात्र-छात्राओं को आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया। इस संबंध में प्रभारी अनुदेशक राजीव कुमार ने बताया कि 69 वोलेंटियर ने 28 स्कूलों में सुरक्षा से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी देकर आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया। हवाई हमला,आपदा, सिविल डिफेंस,एयर रेड,खोज, बचाव, एवं मकान से रेस्क्यू कर नीचे लाने आदि की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस दौरान सीडी वोलेंटियर ने मॉक ड्रिल के साथ साथ भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया। आग लगने पर मकान को कैसे बचाया जाए इसके लिए आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया। आग लगने पर अपने आप को सुरक्षित करने के साथ साथ आग पर काबू पाने का कई उपाय की जानकारी देकर प्रशिक्षण दिया गया।
इसके अलावा विभिन्न आपदाओं की घड़ी में अपने आप को सुरक्षित करने के साथ साथ लोगों को बचाव करने के तरीके बताए गए। इस अवसर पर प्रशिक्षण कर रहे छात्र-छात्राओं ने आपदाओं से निपटने के लिए प्रशिक्षण मिलने से खुशी का इजहार किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।