बिजौरा में अभिलेखों में तमाम खामियां, डीपीआरओ से मांगी रिपोर्ट
Prayagraj News - प्रयागराज में डीपीआरओ रवि शंकर द्विवेदी ने बिजौरा और अछौला ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया। बिजौरा में कई खामियां मिलीं, जैसे फाइलों का गायब होना और कर्मचारियों की अनुपस्थिति। उन्होंने कर्मचारियों...

प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता उरवा ब्लॉक की बिजौरा और अछौला ग्राम पंचायतों का डीपीआरओ रवि शंकर द्विवेदी ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें बिजौरा में तमाम खामियां मिलीं। पंचायत सचिवालय में तमाम फाइलें गायब मिलीं, जो फाइलें थीं, वो भी अव्यवस्थित थीं। कई कर्मचारी गायब मिले। डीपीआरओ ने इस पर नाराजगी जाहिर कर सभी कर्मचारियों को चेतावनी दी कि कार्यशैली में सुधार करें। सभी फाइलों को दुरस्त करें, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी।
डीपीआरओ ने पंचायत सचिव, पंचायत सहायक, ग्राम प्रधान व संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई। कहा कि ग्राम सचिवालय की व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त किया जाए, अभिलेखों का अद्यतन किया जाए व सचिवालय को जनसुविधा केंद्र के रूप में सक्रिय रूप से संचालित किया जाए, ताकि ग्रामीणजन को समयबद्ध सेवाएं मिल सकें। यह भी स्पष्ट किया कि पंचायती राज अधिनियम के अनुसार ग्राम सचिवालय केवल एक भवन न होकर ग्रामीण प्रशासन का केंद्र बिंदु है, और उसकी कार्यप्रणाली में किसी भी प्रकार की शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि निर्धारित समयसीमा में सुधार नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत अछौला में पंचायत भवन की स्थिति संतोषजनक पाई गई ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।