निगम की एफडीआर प्रकरण में चार निर्माण कंपनियां दोषी पाई
Firozabad News - फिरोजाबाद नगर निगम में फर्जी एफडीआर का मामला सामने आया है। जांच के बाद चार कंपनियों को छह महीने के लिए निविदा देने से प्रतिबंधित किया गया है। संबंधित बैंक से सत्यापन में पाया गया कि इन कंपनियों द्वारा...

फिरोजाबाद। नगर निगम में पिछले काफी समय से फर्जी एफडीआर का खेल चल रहा था जो सामने आने के बाद जांच कराई और चारों दोषी निविदा दाताओं की कंपनियं को अगले छह माह तक के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। पिछले काफी समय से समिति में शामिल अधिकारी बैंक से सत्यापन करने में जुटे हुए थे। मामले के संबंध में जांच अधिकारियों ने बताया कि 15वें वित्त आयोग, राज्य वित्त आयोग एवं मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत स्वीकृत कुल 168 कार्यों में आमंत्रित निविदादाताओं द्वारा धरोहर राशि के रूप में संलग्न की गई बैंक एफडीआर का सत्यापन संबंधित बैंक से करने पर मैसर्स सुनीता देवी कान्ट्रेक्टर, मैसर्स बजरंग ट्रेडर्स, मैसर्स जय अंबे ट्रेडर्स एवं एक अन्य निविदादाता की धरोहर राशि सही नहीं मिली। इसके तहत संलग्न की गई एफडीआर का खाता बंद मिला।
जांच समिति ने बताया कि संबंधित निविदादाताओं द्वारा खाता बंद करने के उपरांत एफडीआर प्रमाण पत्र वह स्कैन कर निविदा में अपलोड करना कुटरचित प्रक्रिया के तहत आता है। अतः विभागीय आख्या एवं नगर आयुक्त के आदेश पर चारों निविदादाताओं को आगामी छह माह तक निविदा डालने के लिए प्रतिबंधित किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।