18 बार लगाई गुहार फिर भी नहीं हटा भूमि से कब्जा
Gangapar News - तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में कई बार शिकायत डालने के बाद भी फरियादी की समस्या का समाधान नहीं हो सका। बिजौरा गांव के नेब्बू लाल निषाद ने बताया कि

मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में कई बार शिकायत डालने के बाद भी फरियादी की समस्या का समाधान नहीं हो सका।
बिजौरा गांव के नेब्बू लाल निषाद ने बताया कि ग्राम पंचायत के सरकारी नाले व सड़क पर गांव के जीतू उर्फ तेज बहादुर निषाद ने अवैध कब्जा कर रखा है। अवैध कब्जा होने से लोगों का आवागमन बाधित हो रहा है।
इस बात की शिकायत शनिवार को तहसील के सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर अब तक 18 बार शिकायत दर्ज करा रखी है। एसडीएम के आदेश पर हलका लेखपाल कमला पांडेय मौके की जांच करने पहुंचे तो मामला सच पाया गया। उन्होंने अपनी रिपोर्ट तहसील प्रशासन को दी, लेकिन सड़क व नाले को अवैध रूप से पाटने वाले के खिलाफ कुछ न हो सका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।