शिक्षकों की समस्याओं का निदान करेगा संघ
शिक्षकों की समस्याओं का निदान करेगा संघ

चानन, नि.सं.। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ चानन कमेटी की बैठक मननपुर बाजार में जिला वरीय उपाध्यक्ष कौशल कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई। बैठक में नवनिुयक्त जिलाध्यक्ष जय कुमार निराला को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। तत्कालीन जिलाध्यक्ष राकेश कुंदन की मृत्यु बाद जिलाध्यक्ष का पद रिक्त था। ऐसे में संगठन को धारदार बनाने के लिए जय कुमार निराला को जिलाध्यक्ष की जिम्मदारी दी गई। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर पूर्व की तरह संघर्ष जारी रहेगा। शिक्षक-शिक्षिका की हर सुख-दुख में सहयोग करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। बैठक का संचालन जिला संयुक्त सचिव विजय पटेल ने करते हुए कहा कि शिक्षकों की हर समस्याओं को अतिशीघ्र निदान किया जायेगा।बैठक में शिक्षक संजय पंडित, संजय रजक, मुकेश कुमार, मनोज मंडल, सुरेन्द्र वर्मा, प्रभू बिंद, कपिल यादव, मो. शकूल जमा सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।