ग्रामीण एसपी ने परेड का किया निरीक्षण
लहेरियासराय में पुलिस केंद्र में मंगलवार को रैतिक परेड का आयोजन किया गया, जिसमें एसपी आलोक कुमार ने निरीक्षण किया। पुलिस को बेहतर अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा के निर्देश दिए गए। साथ ही, एससी-एसटी थाने की...

लहेरियासराय। पुलिस केंद्र, लहेरियासराय में मंगलवार को रैतिक परेड का आयोजन एसएसपी के निर्देशन में किया गया। इसका निरीक्षण ग्रामीण एसपी आलोक कुमार ने किया। इस दौरान उन्होंने परेड की सलामी ली। पुलिस कर्मियों को बेहतर टर्नआउट का निर्देश दिया। साथ ही पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों की उपस्थिति, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा के बारे में दिशा-निर्देश दिये। फरार चल रहे तीन आरोपित गिरफ्तार
लहेरियासराय। एससी-एसटी थाने की पुलिस ने फरार चल रहे तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। वे बहेड़ी थाना क्षेत्र के अटहर निवासी चन्द्रवीर मंडल, कृष्ण कुमार मंडल व हरिचंद्र मंडल हैं। वहीं, फरार चल रहे एक आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।