पूर्व रेलवे के जीएम से मिले जदयू जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल, मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन मिला अश्वासन
जमालपुर में सांसद राजीव रंजन सिंह ने आसनसोल रेल डिविजनल कमेटी की बैठक में मांग की है कि जमालपुर डीजल शेड में इलेक्ट्रॉनिक लोको की संख्या 100 तक बढ़ाई जाए। उन्होंने वंदे भारत के परिचालन में तकनीकी...

जमालपुर। निज प्रतिनिधि मालदा एवं आसनसोल रेल डिविजनल कमेटी की संयुक्त बैठक में मुंगेर लोकसभा सांसद सह केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की ओर से जानता दल (यू) जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल व उनके प्रतिनिधि के रूप में आसनसोल में सम्मिलित हुए हैं। तथा पूर्व रेलवे कोलकाता के महाप्रबंधक मिलिंद देवऊस्कर को ज्ञापन सौंपकर मांग रखी है। इस बावत मुंगेर जदयू जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल ने बताया कि 24 सितंबर 2024 को इस समिति की पिछली बैठक में माननीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह की ओर से प्रस्ताव दिया था कि जमालपुर डीजल शेड में अभी 21 इलेक्ट्रॉनिक लोको का रखरखाव हो रहा है। इसमें तीन रिटायर हो गया है। वास्तविक लोड अभी मात्र 18 इलेक्ट्रिक लोको का है। इसे बढ़ाकर 100 इलेक्ट्रिक लोको किया जाय। साथ ही यहां डीजल लोको का भी लोड जो अभी 45 मात्र है उसे भी बढ़ाया जाय। नचिकेता ने कहा कि पूर्व रेलवे द्वारा वंदे भारत के परिचालन को जमालपुर से करने में तकनीकी बाधाओं दूर की जाय। उन्होंने कहा कि सांसद से आग्रह की थी कि ऐतिहासिक जमालपुर रेल कारखाना को नया लोड दिया जाए। कारखाना प्रशासन ने जानकारी दी है कि यहां बॉक्सन, बॉक्सनएचएल, बीटीपीएन जैसे वर्कलोड दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।