प्राइमरी स्कूल में टीचर रही पाकिस्तानी शुमायला के दस्तावेजों की जांच शुरू, डीएम ने बनाई कमेटी
बेसिक शिक्षा विभाग ने शुमायला के दस्तावेज जांच समिति को सौंप दिए। समिति ने दस्तावेज की पड़ताल शुरू कर दी। DM अविनाश सिंह के आदेश पर शुमायला खान प्रकरण की जांच ADM सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट और SDM सदर की संयुक्त कमेटी कर रही है। डीएम ने करीब 2 सप्ताह पहले 4 दिन में जांच पूरी कर रिपोर्ट देने को कहा था।

यूपी के बरेली में फतेहगंज पश्चिमी के गांव माधौपुर के प्राथमिक स्कूल में टीचर रही पाकिस्तान की नागरिक शुमायला खान की जांच तेज हो गई है। मंगलवार को बेसिक शिक्षा विभाग ने शुमायला के दस्तावेज जांच समिति को सौंप दिए। समिति ने दस्तावेज की पड़ताल शुरू कर दी। डीएम अविनाश सिंह के आदेश पर शुमायला खान प्रकरण की जांच एडीएम सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम सदर की संयुक्त कमेटी कर रही है। डीएम ने करीब दो सप्ताह पहले चार दिन में जांच पूरी कर रिपोर्ट देने को कहा था। हालांकि समिति को दस्तावेज जुटाने में ही दो सप्ताह गुजर गए।
रामपुर में रहकर पढ़ाई करने वाली पाकिस्तान की नागरिक शुमायला खान ने बड़ा फर्जीवाड़ा किया था। फर्जी दस्तावेज से बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक की नौकरी हासिल कर ली थी। सात अप्रैल 2015 को सहायक अध्यापक पद पर ज्वाइन किया था। करीब 10 वर्ष तक नौकरी की। शिकायत होने पर शुमायला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। शुमायला को बर्खास्त किया जा चुका है। मंगलवार को डायट और बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने जांच समिति को शुमायला से संबंधित दस्तावेज मुहैया करा दिए।
नौ साल तक नौकरी करती रही शुमायला
पाकिस्तानी नागरिक शुमायला खान उर्फ फुरकाना अपनी नागरिकता छिपाकर 9 साल तक यूपी में बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूल में टीचर की नौकरी करती रही। शुमायला के पाकिस्तानी नागरिक होने के बारे में पहली बार 3 साल पहले जानकारी सामने आई थी। तब वह बरेली के फतेहगंज पश्चिमी के माधौपुर प्राइमरी स्कूल में तैनात थी। शुमायला की सच्चाई सामने आने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया था। तब यह भी कहा जा रहा था कि उसे सरकारी शिक्षक बनाने में कई की भूमिका संदिग्ध है।
दरअसल, बरेली के शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आतिशबाज निवासी अख्तर अली की बेटी फरजाना उर्फ माहिरा अख्तर ने 17 जून 1979 को पाकिस्तान निवासी सिबगत अली से निकाह किया और पाकिस्तान चली गई थी। वहां उसे पाकिस्तान की नागरिकता मिल गई। बाद में उसने दो बेटियों को वहां जन्म दिया। जिनका नाम फुरकाना और आलिमा है। निकाह के दो साल बाद उसके शौहर ने उसे तलाक दे दिया था।