सीबीएसई बोर्ड के टॉपर्स के घर बधाई देने वाले लोगों का लगा तांता
Hapur News - हापुड़ में सीबीएसई बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट टॉपर्स के घर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। देवांश बंसल ने हाईस्कूल में जिला टॉप किया, जबकि अक्षित त्यागी ने इंटरमीडिएट में दूसरा स्थान प्राप्त...

हापुड़। सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के टॉपर्स के घर रिजल्ट से अगले दिन बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा रहा। दिनभर परिचित घर पहुंचे और उन्होंने मिठाई खिलाकर खुशी को जाहिर किया। हाईस्कूल में दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र देवांश बंसल ने जिला टॉप किया है। देवांश बंसल के घर बुधवार को अनेक परिचित बधाई देने के लिए पहुंचे। देवांश को जिला टॉप करने पर मिठाई खिलाकर बधाई दी गई। देवांश ने बताया कि वह इंजीनियर बनना चाहते हैं। आगे भी वह मेहनत जारी रखेंगे। प्रधानाचार्या मीना आनंद ने छात्र को बधाई दी। इंटरमीडिएट में 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त करने सरस्वती बाल मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र अक्षित त्यागी के पिता किसान हैं।
गांव सूदना निवासी किसान सहदेव त्यागी के बेटे को बधाई देने के लिए अनेक ग्रामीण घर पहुंचे। उन्हें मिठाई खिलाकर बधाईयां दी गई। अक्षित त्यागी इंजीनियर बनना चाहते हैं। टॉपर्स को बधाई देने वालों का सिलसिला दिनभर रहा जारी सीबीएसई इंटर में संयुक्त रुप से जिला टॉप करने वाली डीपीएस स्कूल की छात्रा अविशी अग्रवाल, दीवान पब्लिक स्कूल हापुड़ के छात्र हार्दिक गुप्ता, जेएमएस वर्ल्ड स्कूल की अंशिका सिरोही के घर भी बधाई देने वाले लोगों का सिलसिला जारी रहा। जिले में संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली श्रीमती ब्रह्मादेवी स्कूल की टॉपर छात्रा हर्षी अग्रवाल एवं दृष्टि सिंह को भी परिचित लोगों ने फोन एवं घर पहुंचकर बधाईयां दी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।