Remarkable Success of Students at Rukmini Devi Public School in CBSE Class 10 Results 2024-25 रुक्मिणी देवी के विद्यार्थियों ने गौरवान्वित किया, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsRemarkable Success of Students at Rukmini Devi Public School in CBSE Class 10 Results 2024-25

रुक्मिणी देवी के विद्यार्थियों ने गौरवान्वित किया

फुसरो के रुक्मिणी देवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में उत्कृष्टता हासिल की। विद्या रानी ने 92%, कामेश्वर कुमार महतो ने 91% और यासमीन प्रवीण ने 89% अंक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोThu, 15 May 2025 06:01 AM
share Share
Follow Us on
रुक्मिणी देवी के विद्यार्थियों ने गौरवान्वित किया

फुसरो। सीबीएसई कक्षा दसवीं के वर्ष 2024-25 के परीक्षा परिणाम में फुसरो के रुक्मिणी देवी पब्लिक स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय सफलता अर्जित किया। 2 विद्यार्थियों ने 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त किया। 92 फीसद अंक के साथ विद्या रानी प्रथम, 91 फीसद अंक के साथ कामेश्वर कुमार महतो द्वितीय व 89 फीसद अंक के साथ यासमीन प्रवीण तृतीय स्थान पर रहे। इनके अलावा चाहत प्रवीण 88 फीसद, सुजल कुमार 86.4 फीसद, विनीत कुमार 86 फीसद, शाहिद अफरीदी 85 फीसद, पीयूष कुमार नायक 84 फीसद, सलोनी कुमारी 82 फीसद, सुनयना कुमारी तथा गोलू कुमार साव 81 फीसद, मौसम कुमारी 80.4 फीसद, पूर्वी मिश्रा 80 फीसद अंक लाकर तथा 54 विद्यार्थियों ने 70 फीसद से अधिक अंक लाकर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।

निदेशक रंजीत भारती, प्राचार्य गीता भारती, आरएम प्रार्थना मिश्रा ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।