सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का समर्थन, देशद्रोह का केस
Padrauna News - कुशीनगर जिले के खड्डा थाना क्षेत्र में एक आरोपी के खिलाफ पाकिस्तान के समर्थन में व्हाट्सएप स्टेटस डालने पर केस दर्ज किया गया है। आरोपी कोहरगड्डी गांव का निवासी है और वर्तमान में हैदराबाद में है। पुलिस...

खड्डा (कुशीनगर), हिन्दुस्तान संवाद। कुशीनगर जिले के खड्डा थाना क्षेत्र में व्हाट्सएप स्टेटस पर पाकिस्तान का समर्थन करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाला कार्य करने व समुदाय या वर्ग को अपराध के लिए उकसाने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। आरोपी खड्डा क्षेत्र के कोहरगड्डी गांव का निवासी है तथा मौजूदा समय हैदराबाद में है। नेबुआ नौरंगिया के भाजपा मंडल अध्यक्ष सूरज गोविन्द राव ने बुधवार को खड्डा थाना में तहरीर दी है कि खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम कोहरगड्डी निवासी अर्शेआलम खान पुत्र आदिल खान ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर पाकिस्तान समर्थन में लिखा है।
इसमें पाकिस्तानियों की ओर से दिल्ली पहुंचने और प्रधानमंत्री को माफी मांगने की धमकी दी गई है। मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी अर्शेआलम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। बताया जा रहा है कि मौजूदा समय में आरोपी हैदराबाद में है। इस सम्बन्ध में इंस्पेक्टर हर्षवर्धन सिंह का कहना है कि व्हाट्सएप पर देश विरोधी स्टेटस लगाने के मामले में आरोपी अर्शेआलम पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है। बहुत जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।