अज्ञात हाइवा के चपेट में आने से युवक का मौत, गांव में शोक का माहौल
झंडापुर बस स्टैंड के पास एनएच 31 पर हुआ हादसा इकलौते पुत्र की मौत पर

बिहपुर, संवाद सूत्र। झंडापुर थानाक्षेत्र के बस स्टैंड के पास एनएच 31 पर बुधवार की सुबह 11 बजे हाईवा की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई वही दूसरा युवक घायल हो गया। हादसे के बाद हाईवा चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने बताया कि मृतक नगरपाड़ा पूरब पंचायत के भ्रमरपुर वार्ड 11 निवासी निवासी राजेश मिश्रा का इकलौता पुत्र कुणाल कुमार मिश्रा (23 वर्ष) है। लोगों ने बताया कि कुणाल बाइक चला रहा था। पीछे उसका चचेरा भाई विशाल बैठा था। उसे हाथ में चोट लगी है। कुणाल अपने पिता को मड़वा महंत स्थान चौक पर छोड़ने गया था।
वहां से लौटने के क्रम में बिहपुर बस स्टैंड के पास एनएच 31 पर खगड़िया की ओर जा रहे तेज रफ्तार हाईवा ने उसकी बाईक में ठोकर मार दी। दुर्घटना में कुणाल की मौके पर ही मौत हो गई। नवगछिया यातायात थानाध्यक्ष चंन्द्रदीप मंडल ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सुपुर्द कर दिया गया। कुणाल अपनी दो बहनों का इकलौता भाई था। जैसे ही शव गांव पहुंचा परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया। बिहपुर के विधायक ई. शैलेंद्र ने भ्रमरपुर पहुंचकर मृतक के परिजनों को सांत्वना दी। दिनेश यादव, प्रो.गौतम, अजय उर्फ माटो, सौरभ, सिंटू व लालमोहन, राजद नेता विपीन कुमार मंडल भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।