Under-14 Finals DN Inter College Triumphs Over Star Blue in Kor Devi Cup डीएन इंटर कॉलेज ने जीता समय कोर देवी कप मुकाबला, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsUnder-14 Finals DN Inter College Triumphs Over Star Blue in Kor Devi Cup

डीएन इंटर कॉलेज ने जीता समय कोर देवी कप मुकाबला

Meerut News - मेरठ में सनातन धर्म इंटर कॉलेज के मैदान पर बुधवार को अंडर 14 आयु वर्ग का फाइनल मुकाबला खेला गया। डीएन इंटर कॉलेज ने स्टार ब्लू टीम को 3-2 से हराया। डीएन टीम के अनिकेत, वरुण और अनमोल ने गोल किए। एसडी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 15 May 2025 06:01 AM
share Share
Follow Us on
डीएन इंटर कॉलेज ने जीता समय कोर देवी कप मुकाबला

मेरठ। सनातन धर्म इंटर कॉलेज सदर के मैदान पर बुधवार को समय कोर देवी कप मे अंडर 14 आयु वर्ग का फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल मुकाबले में डीएन इंटर कॉलेज टीम के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन कर स्टार ब्लू टीम को 3-2 से पराजित कर विजय हासिल की। डीएन टीम की ओर से अनिकेत कुमार, वरुण शर्मा ,अनमोल ने अपनी टीम के लिए एक-एक गोल किए जबकि स्टार ब्लू टीम की ओर से मन्नू कुमार , आदेश कुमार ने अपनी टीम के लिए गोल किए। प्रतियोगिता का अन्य दूसरा मुकाबला एसडी रेड टीम एवं 7 स्टार टीम के बीच खेला गया ।

मैच में एसडी रेड टीम ने 7 स्टार टीम को 2-0 से पराजित कर जीत दर्ज की। एसडी रेड टीम की ओर से तनिष्क एवं अक्षत चौहान ने अपनी टीम के लिए गोल किए। मैच के निर्णायक नरेंद्र कुमार और लक्की शर्मा रहे। हॉकी प्रशिक्षक जोगिंदर सिंह ने बताया प्रतियोगिता का फाइनल मैच 16 मई को खेला जाएगा। विजेता उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।