Legal Awareness Camp on Women s Rights and Cyber Crimes Held in Sitamarhi अपने दस्तावेज का करें सही इस्तेमाल, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsLegal Awareness Camp on Women s Rights and Cyber Crimes Held in Sitamarhi

अपने दस्तावेज का करें सही इस्तेमाल

सीतामढ़ी में राम सेवक सिंह महिला महाविद्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा महिलाओं के अधिकार और कानून पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्राओं को महिलाओं के अधिकार,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 15 May 2025 02:22 AM
share Share
Follow Us on
अपने दस्तावेज का करें सही इस्तेमाल

सीतामढ़ी। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि राम सेवक सिंह महिला महाविद्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा महिलाओं के अधिकार व कानून से संबंधित विषयों पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सिविल कोर्ट सीतामढ़ी से लॉ प्रशिक्षु एडवोकेट मानसी ने महिलाओं के अधिकार से संबंधित बाल अधिकार, महिलाओं पर होने वाले अत्याचार एवं साइबर अपराध के बारें में छात्राओं को जानकारी दी। मौके पर विधिक नोडल पदाधिकरी डॉ. प्रभात कुमार ने बताया कि वर्तमान सन्दर्भ में महिलाओं के साथ हो रहे अपराध का स्वरूप बदला है। आज साइबर अपराध द्वारा महिलाओं का शोषण किया जा रहा है। इससे बचने के लिए हमें तकनीकी रूप से सबल होना होगा।

अपने डिजिटल डॉक्यूमेंट को सही तरीके से उपयोग करना होगा। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं द्वारा सवाल-जवाब भी किया गया। मौके पर डॉ.अर्पणा कुमारी, डॉ. अमजद अली, डॉ. रविन्द्र कुमार, प्रो. आरती पाण्डे, डॉ. स्नेहा, डॉ. सीमा कुमारी के अलावा छात्रा दिव्या वर्मा, ममता कुमारी, आशा कुमारी नीलोफर खातून आदि मौजूद थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों समेत छात्राओं का योगदान सराहनीय रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।