खुशखबरी! Vodafone Idea ने दिल्ली-एसीआर में शुरू की 5G सर्विस, मिलेगी रॉकेट जैसी इंटरनेट स्पीड Vodafone Idea Roll Out 5G Services In Delhi NCR Targets All 17 Circles By August check unlimited 5G internet plans, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Vodafone Idea Roll Out 5G Services In Delhi NCR Targets All 17 Circles By August check unlimited 5G internet plans

खुशखबरी! Vodafone Idea ने दिल्ली-एसीआर में शुरू की 5G सर्विस, मिलेगी रॉकेट जैसी इंटरनेट स्पीड

Vi ने दिल्ली-NCR में 5G नेटवर्क को कल से लॉन्च कर रही है। जल्द ही पूरे शहर में सभी वोडाफोन आइडिया यूजर्स 5G सर्विस का फायदा उठा पाएंगे। 5G इंटरनेट के बाद यूजर्स को अनलिमिटेड सुपर-फास्ट इंटरनेट का मजा मिलेगा।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 05:12 PM
share Share
Follow Us on
खुशखबरी! Vodafone Idea ने दिल्ली-एसीआर में शुरू की 5G सर्विस, मिलेगी रॉकेट जैसी इंटरनेट स्पीड

Vodafone Idea Launched 5G Service: वोडाफोन आइडिया (Vi) कल 15 मई से दिल्ली-NCR में अपनी हाई-स्पीड 5G सर्विस की शुरुआत करने जा रही है। कंपनी ने इस घोषणा के साथ दिल्ली को उन शहरों की लिस्ट में शामिल कर लिया है, जहां पहले फेज में Vi ने 5G लॉन्च किया है। इससे पहले यह सेवा मुंबई, चंडीगढ़ और पटना जैसे शहरों में शुरू की जा चुकी है। Vi का लक्ष्य है कि अगस्त 2025 तक वह देश के उन सभी 17 सर्किलों में 5G नेटवर्क उपलब्ध करा दे जहां उसके पास 5G स्पेक्ट्रम मौजूद है।

Vi अपने यूजर्स को एक आकर्षक इंट्रोडक्टरी ऑफर दे रहा है जिसके तहत जिनके पास 5G-सपोर्टेड डिवाइस हैं, वे 299 रुपये या उससे ऊपर के प्लान पर अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ उठा सकते हैं। Vi 5G यूजर्स अब हाई-स्पीड नेटवर्क का इस्तेमाल स्ट्रीमिंग, गेमिंग, वीडियो कॉलिंग, फास्ट डाउनलोड्स और रीयल-टाइम क्लाउड एक्सेस जैसे कामों के लिए कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें:OnePlus 13s यूजर्स की मौज: फोन में ग्रीन लाइन आने पर कंपनी करेगी FREE में रिपेयर

Airtel और Jio पहले से आगे

Vi अब दिल्ली में 5G सर्विस शुरू कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ Jio और Airtel पहले ही दिल्ली समेत देश के कई शहरों में 5G सेवा दे रहे हैं। Vi को प्रतिस्पर्धी प्लेयर्स की तरह तेजी से विस्तार करना होगा।

Vi के 5G प्लान्स

Vi फिलहाल मुंबई में अपने 5G यूजर्स के लिए कुछ किफायती प्लान्स ऑफर कर रही है। इनमें शामिल हैं:

299 रुपये का प्रीपेड प्लान: Vi के इस प्लान में 1GB प्रतिदिन डेटा, अनलिमिटेड 5G डेटा, 28 दिन की वैधता और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है।

579 रुपये का प्रीपेड प्लान: इस प्लान में 1.5GB प्रतिदिन डेटा, अनलिमिटेड 5G डेटा, 56 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग।

451 रुपये का पोस्टपेड प्लान: जहां 5G उपलब्ध है वहां अनलिमिटेड 5G डेटा, 50GB डेटा, हर महीने 3000 SMS और अन्य बेनिफिट्स पोस्टपेड यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़ें:Samsung का बड़ा धमाका! इन फोन्स में आ रहा One UI 8 अपडेट, मिलेंगे नए फीचर्स

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।