OnePlus 13s यूजर्स की हुई मौज: फोन में ग्रीन लाइन आने पर कंपनी करेगी FREE में Lifetime रिपेयर OnePlus 13s Launching Soon with Lifetime Display Warranty Green line covered check features and price, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़OnePlus 13s Launching Soon with Lifetime Display Warranty Green line covered check features and price

OnePlus 13s यूजर्स की हुई मौज: फोन में ग्रीन लाइन आने पर कंपनी करेगी FREE में Lifetime रिपेयर

वनप्लस जल्द अपना नया फ्लैगशिप फोन OnePlus 13s को लॉन्च करने वाला है। इस फोन में भी यूजर्स को ग्रीन लाइन आने पर कंपनी फ्री रिपेयर करेगी।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 04:22 PM
share Share
Follow Us on

आजकल स्मार्टफोन्स में AMOLED डिस्प्ले पर ग्रीन लाइन आना एक आम और परेशान करने वाली समस्या बन चुकी है। इस बढ़ती चिंता को दूर करने के लिए OnePlus ने एक बेहतरीन पहल की शुरुआत की है। वनप्लस जल्द अपने आने वाले फोन OnePlus 13s में Green Line Worry-Free Solution नाम की एक नई सुविधा के तहत Lifetime Warranty दे रही है। डिटेल में आपको बताते हैं वारंटी के बारे में सबकुछ:

OnePlus 13s यूजर्स की हुई मौज: फोन में ग्रीन लाइन आने पर कंपनी करेगी FREE में Lifetime रिपेयर

क्या है OnePlus Green Line Worry-Free Solution?

OnePlus की इस पहल का मुख्य उद्देश्य AMOLED डिस्प्ले में ग्रीन लाइन की समस्या को खत्म करना और यूजर्स को बेहतर भरोसा देना है।

1. Lifetime Warranty

अब अगर आपके OnePlus फोन की स्क्रीन में ग्रीन लाइन आती है, तो कंपनी उस पर जीवनभर की वारंटी देगी। खास बात यह है कि यह वारंटी न सिर्फ नए फोनों पर, बल्कि पुराने OnePlus डिवाइसेज़ पर भी लागू होगी।

2. डिस्प्ले पर नया प्रोटेक्टिव लेयर

OnePlus ने बताया कि अब उनके AMOLED डिस्प्ले में एक अतिरिक्त प्रोटेक्टिव लेयर जोड़ी जाएगी, जिससे ग्रीन लाइन जैसी दिक्कतों से बचाव हो सके।

3. क्वालिटी कंट्रोल में सुधार

कंपनी का कहना है कि उन्होंने मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस और क्वालिटी कंट्रोल में काफी बदलाव किए हैं ताकि इस तरह की समस्याएं भविष्य में न हों।

ये भी पढ़ें:Samsung का बड़ा धमाका! इन फोन्स में आ रहा One UI 8 अपडेट, मिलेंगे नए फीचर्स
Loading Suggestions...

OnePlus 13s के फीचर्स

OnePlus का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन 6.32 इंच के FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा। यह फोन OnePlus 13 की तरह ही Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर को सपोर्ट कर सकता है। इसमें 16GB रैम और 1TB स्टोरेज मिलेगा। यह फोन Android 15 पर बेस्ड OxygenOS 15 पर काम करेगा।

OnePlus 13s के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इस फोन में 50MP का मेन OIS कैमरा, 50MP का टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है। फोन का रियर कैमरा 2x ऑप्टिकल जूम और 20x डिजिटल जूम को सपोर्ट कर सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा मिलेगा। फोन में 6,260mAh बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:हर महीने सिर्फ ₹199 में सब कुछ फ्री! Airtel के 300 रुपये से सस्ते Plans की List

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।